Bank Se Paise Nikalne Wala Form Kaise Bhare | How to Fill Bank Withdrawal Form

आज इस लेख में आपको bank se paise nikalne wala form kaise bhare इसके बारे में जानकारी देंगे। ये काफी इम्पोर्टेन्ट जानकारी हैं जिन सभी का बैंक अकाउंट में खाता हैं।

आप सभी जानते हैं आज कल जितने भी लोग जॉब करते हैं उनका बैंक अकाउंट जरुरु होता और किसी – किसी का अकाउंट नहीं होता हैं। और आज कल सभी लोग बिना बैंक जाए अपना पूरा पैसे का काम और bank transaction कर लेते। और आजकल सभी शॉप , चाहे वो बड़ी हो या छोटी हो हर किसी के पास अब QR Code Scanner मिल जाएगा और अब किसी को भी बड़ी आसानी से google pay, phone pay, paytm, या क्रेडिट card , या फिर debit card की मदद से money ट्रांफर कर सकते है। किसी को बैंक जाने के लिए जरूरत नही होती हैं।

Paise Jama Karne Ka Form Kaise Bhare | Bank Se Paise Nikalne Ka Form

आज कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनको ऑनलाइन transaction करने में प्रॉब्लम आती हैं और आज भी बैंक से जाकर अपना पैसा निकालते और जमा करते हैं तो उनके लिए ये पोस्ट ज्यादा काम आएगी।

वैसे बैंक के सभी form या bank withdrawal slip same ही होती हैं थोड़ा थोड़ा बोहत आपको फर्क देखने को मिलेगा बाकी सब same रहता हैं।

हम आपको central bank of india के withdrawal form के बारे में जानकरी देते हैं

  1. सबसे पहले आप अपने बैंक में जाइये जिसमे आपका अकाउंट हैं
  2. उसके बाद आपको वहां पर आपको withdrawal slip मिल जायेगी
  3. फिर आपको उसको फील करना हैं जैसा की हमने बताया हैं आपको
  4. स्लिप के अनुसार आपको इस तरह fill करना हैं

शाखा (branch ) का नाम डालिये जिसने आपको खाता हैं
उसके बाद अपना amount भरे जितने पैसे आपको निकालने हैं
आपको राशि अंको और सब्दो में लिखनी हैं
और आप अकाउंट नंबर डाले अपना और फिर अपने signature भी करे और 1 से 2 signature आप स्लिप पे पीछे भी करे ताकि आपका नाम मैच हो सके

निष्कर्ष

हमें उम्मीद हैं ये जानकारी आपको अच्छी लगी और आपकी इसको पढ़के काफी ज्यादा हेल्प हुयी होगी , ज्यादा जानकारी के लिए हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं

अन्य पढ़ेis Bank of Baroda a Govt Bank

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi