इस लेख में हम आपको बताएँगे दाढ़ी के सफेद बालों को काला कैसे करें आसान तरीके से बालों को काला करना आजकल किसको पसंद नहीं है चलो आज हम बता देते हैं बालों को काला कैसे करते हैं।
आपने देखा होगा लोगो के सर के बाल भी सफेद हो जाते हैं और उनसे वो काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं उनकी उम्र भी ज्यादा नहीं होती लेकिन बाल सफ़ेद हो जाते हैं उसके चलते वो काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं और जब दाढ़ी के बाल सफ़ेद हो जाते हैं तो कई लोग तो उसको फैशन की तरह रखते हैं किसी किसी पर तो सफ़ेद दाढ़ी अच्छी लगती हैं और किसी पर बिलकुल अच्छी नहीं लगती हैं
दाढ़ी के सफेद बालों को काले करने के उपाए
- ब्लैक टी दाढ़ी के सफेद बालों को काला करने में काफी ज्यादा हेल्प करती हैं दो चम्मच ब्लैक टी की पत्तियों को उबाल ले और ठंडा होने के बाद सफेद दाढ़ी में लगा ले 1 घंटे बाद आप इसको धो ले बाल काले हो जायेंगे
- तिल के बीज को रात भर पानी में भिगो कर रखे , इसको पीस कर इसके पेस्ट को लगाए और बाद में इसको सूखने के बाद धो ले आपके दाढ़ी के बाल काले हो जायेंगे।
- नींबू का रस, मेंहदी, विनेगर और नारियल तेल का मिश्रण कर ले , और एक कप में मेंहदी में एक चम्मच शिकाकाई, नींबू का रस, विनेगर, आधा चम्मच नारियल तेल और दही मिलाकर पेस्ट को बना ले और इसको लगा ले फिर बाद में धो ले
- विटामिन बी – विटामिन बी बालो के काफी ज्यादा फायदेमंद होता हैं, फल, सब्जियां और अखरोट विटामिन और खनिज का सबसे अच्छा स्रोत होता हैं।
- गाय के दूध के मक्खन को सफ़ेद दाढ़ी पर मालिश करें। इससे सफ़ेद दाढ़ी में काफी फायदा होता हैं
- फिटकरी को पीस ले और गुलाब जल मिला ले फिर इसको दाढ़ी पर लगाए
- आंवले के रस को आप पी सकते है सफ़ेद बालो के लिए काफी अच्छा होता हैं
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने बताया दाढ़ी के सफेद बालों को काला कैसे करें इस पोस्ट से हमें उम्मीद हैं आपकी हेल्प हुयी होगी और इसी तरह की जानकारी के लिए आप इस को दुसरो के साथ शेयर कर सकते हैं।
अन्य पढ़े-

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी