इस लेख में आज हम आपको जानकारी देंगे लहसुन से नाखून बढ़ाने का तरीका सुनने में आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन ये होता हैं , आपने देखा होगा की ज्यादातर सभी लड़किया अपने नाखून को बढ़ा के रखती हैं और कोई कोई रास्ता ढूढ़ती रहती हैं की अपने नाखून को कैसे बढ़ाया जाए, नाखून को बढ़ा करना ये फैशन होता हैं आजकल तो लड़के भी इसको करते हैं।
आपके देखा होगा लड़कियों के जो बड़े नाखून होते हैं उनको वो या तो नेल पोलिश करके रखती हैं या फिर कुछ ऐसी चीज लगा के रखती हैं जिससे के नाखून देखने में अच्छे लगे आजकल तो आप नाखून के किनारे को काट कर उनके डिज़ाइन बनाते हैं अक्सर आपने लड़कियों के देखा होगा। अगर आपने नाखून छोटे हुए तो उनको आप कितना भी सजा लो कुछ अच्छे नहीं लगेंगे बढ़े नाखून से आपकी सुंदरता और बढ़ जाती हैं।
आपने नाखून बढ़ाने के कई तरीके देखे होंगे शायद ही आपने लहसुन से नाखून को बढ़ाने के बारे में सुना होगा चलो आज हम आपको बता देते हे
लहसुन से नाखून को बढ़ाये आसान तरीके से | How to Increase Nail Growth
- सबसे पहले आप 4 से 5 लहसुन को ले
- उसके बाद आप लहसुन को अच्छी तरह से पीस ले आप मिक्सी या फिर किसी और तरह से भी पीस सकते हैं
- फिर आप एक या आधा टमाटर ले
- टमाटर को भी अच्छी तरह से पीस ले
- फिर आप एक कटोरी में पिसे हुए लहसुन और टमाटर को डाले और मिला ले
- उसके बाद आप लहसुन और टमाटर को अपने नाखूनों पर अच्छी तरह से लगाए जैसे उसकी मालिश कर रहे हो अंदर और बाहर अच्छे लगाए।
- आपको ये 7 दिन तक करना हैं या फिर थोड़ा टाइम भी लग सकता हैं आपको कुछ समय बाद फर्क दिखने लगेगा।
नाखूनों की देखभाल करने के उपाय जानिए | How to Care Nail
अगर आपके नाखून बढ़ जाए तो सबसे बड़ा काम उसकी देखभाल ही होता हैं कोई तो इसी वजह से नाखूनों को बड़ा नहीं करते ताकि उनकी देखभाल करनी पड़ेगी क्यूंकि सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट काम उनकी देखभाल ही करना हैं।
नाखूनों की देखभाल करने के कुछ आसान तरीके
- हाथों को साफ़ पानी से धोकर ताकि आपके हाथों पर कोई भी कीटाणु न रहे समय समय पर अच्छी तरह से उनको साफ़ करते रहे जिससे की नाखूनों की चमक बनी रहती हैं
- नाखूनों को आप समय समय पर काट सकते हैं जो भी टेड़े मेढे नाखून हो उनको आप अपने according सही से काटे ताकि देखने में अच्छे लगे
- नेलपेंट को अच्छे से लगाए जब भी नेलपेंट से अपने नाखून को सजाते हैं तो आपके नाखून काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं एक तरह से ये इनकी देखभाल ही हैं
- खान पान से नाखून को रखे हेल्थी सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट चीज हैं अपने आहार में आप हरी सब्जी का सेवन करे आप उन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमे प्रोटीन , बिटामिन , फाइबर , खनिज आदि हो।
- कपड़े या बर्तन धोने के बाद अपने नाखूनों को मॉइस्चराइज करे
- आप नाखून को काटने के लिए ब्लेड का इस्तेमाल न करे, नेल कटर से काटे
- नाखूनों को दातों से चबाने की आदत छोड़ दें
- सस्ता और नकली वाला नेल पॉलिश का इस्तेमाल न करे हो सके तो brand वाला करे
निष्कर्ष
इस लेख में आपने सीखा लहसुन से नाखून बढ़ाने का तरीका जो की महिलाओं के लिए काफी ज्यादा इम्पोरेन्ट चीज हैं हमें उम्मीद हैं आपको इस आर्टिकल से जानकी मिल गयी होगी जो आपके काम की हैं इसी तरह की जानकारी के लिए आप इसको शेयर कर सकते हैं और हमसे सवाल जवाब भी पूछ सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी
1 thought on “लहसुन से नाखून बढ़ाने का तरीका | नाखूनों की देखभाल करने के उपाय जानिए”