आज हम आपको website ka da aur pa kaise check kare के बारे में जानकारी देंगे और DA और PA क्या होता हैं इसके बारे में भी पड़ेंगे।
आप ब्लॉगर या SEO या फिर digital markteing के बारे में जानते हो तो आपको इसके बारे में पता होगा। (DA ) Domain Authority एक ऐसी matrix होती है और इसकी वैल्यू 1 से 100 तक होती हैं। अगर आपकी वेबसाइट न्यू हैं तो आपकी वेबसाइट का DA कम होगा या फिर नहीं होगा , अगर आपकी वेबसाइट कई साल पुरानी हैं तो आपका DA अच्छा होगा।
आप जान ले की DA MOZ का होता हैं गूगल का नहीं होगा , गूगल से इसका कोई लेना देना नहीं है और ऐसा कुछ नहीं है की आपकी वेबसाइट का DA ज्यादा है तो आपकी वेबसाइट रैंक करेंगी , रैंकिंग कई सारे फ़ैक्टर पर डिपेंड करती हैं किसी एक चीज पर नहीं। DA आपके पूरे डोमेन की रैंकिंग को दिखाता हैं इसको आप बढ़ा भी सकते हैं अगर आप अपनी वेबसाइट पर कुछ वर्क नहीं करोगे तो आपकी वेबसाइट का DA नहीं बढ़ेगा
अन्य पढ़े- Google Search Console Kya Hai
( DA ) Domain Authority को कैसे बढ़ाये
- जिन वेबसाइट का DA ज्यादा है उन साइट्स पर आप अपनी वेबसाइट का backlink बनाये
- फेमस वेबसाइट जैसे wikipedia आदि का external लिंक लगाए , और अपनी वेबसाइट के अंदर भी internal linking करे
- वेबसाइट का On-Page-Seo अच्छा करे
- Quality off page SEO Work ही करे
- quality backlink ही बनाये
- आपकी वेबसाइट पर डेली वर्क करे यानी एक्टिव रहे
( DA ) Domain Authority को कैसे चेक करे
तरीका 1
वैसे इसको आप MOZ पर अकाउंट बनाकर भी कर सकते हैं, MOZ को लॉगिन करना होगा और google chrome MOZ की Extention लगाए और दूसरे tab में वेबसाइट को ओपन करे वेबसाइट का spam score और DA दिखाई देगा।
तरीका 2
आप डायरेक्ट गूगल पर DA Checker टाइप करोगे तो कई वेबसाइट दिखाई देगी आप उनमे से किसी एक को ओपन करके अपनी वेबसाइट को डालकर उसका DA और PA चेक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज हमने आपको DA और PA के बारे में जानकारी दी हैं अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो हमारी पोस्ट पर आप कमेंट्स भी कर सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी