इस लेख में हम आपको गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी देंगे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से एडसेंस अकाउंट बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए या फिर युटुब अकाउंट होना चाइये और एक EMAIL id भी होनी चाइये अकाउंट बनाने के लिए , जिसकी मदद से आप एडसेंस अकाउंट बनाने के बाद पैसा कमा सकते हैं लेकिन हम आपको वेबसाइट के लिए एडसेंस अकाउंट कैसे बनाये इसकी जानकारी देंगे।
Google Adsense Account Kaise Banaye | Google Adsense Account Kaise Banaye in Hindi

अन्य पढ़े- What is Anchor Text in SEO
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में क्रोम ओपन कर के गूगल पर google adsense सर्च करे उसके बाद आप आपके सामने एक वेबसाइट आएगी उसको ओपन करे
- https://www.google.com/adsense/start/ – वेबसाइट ओपन करने के बाद फिर आपको sign in और get started का ऑप्शन दिखाई देगा उसके अगर आप अकाउंट बना रहे है तो get started पर क्लिक करे। फिर आपको अपनी email id डालनी पड़ेगी।
- email id डालने के बाद अब आप के सामने एक form सा आ जाएगा उसको fill करना है आपको अकाउंट बनाने के लिए।
- सबसे पहले आप अपनी website का URLs डाले आप वेबसाइट पहले भी डाल सकते हैं और बाद में भी ऐड कर सकते हैं , अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आप जब भी आप अकाउंट बना सकते हैं लेकिन में जिसकी वेबसाइट हैं उसके लिए बता रहा हु।
- फिर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे टिक करने के आप YES वाले पर कर दे , उसके बाद payment वाले में आप इंडिया को सेलेक्ट करे और terms & conditions पर भी टिक करे
- फिर आप start using adsense बटन पर क्लिक करे उसके बाद आपका adsence account बन जाएगा।

7. उसके बाद आप जैसा की screenshot में दिया गया है , HOME पर क्लिक करंगे तो अगर अपने वेबसाइट नहीं ऐड की है starting उसको आप यहां से add कर सकते हैं , अगर आप ADS पर क्लिक करेंगे तो आप को किस तरह की ads लगानी है और कौन कौन सी इसको आप कर सकते हैं यहां से ही आपको वेबसाइट में डालने के लिए एक code मिलेगा , SITES पर क्लिक करने के बाद आप यहां से अपनी वेबसाइट को देख सकते हैं अगर वो active होगी तो दिखाई देगी नहीं तो under review का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही आपकी वेबसाइट एप्रूव्ड हो जायेगी तो उसके राइट साइट में ready लिखा हुआ दिखाई देगा।
गूगल एडसेंस deshboard के लेफ्ट sight में वैसे कई सारे ऑप्शन होंगे इनको आप वेबसाइट approval होने के बाद भर सकते हैं या आप payment method को पहले ही भर सकते हैं उसमे अपना address बैंक की डिटेल्स डालनी होगी। निचे कुछ चीजे हैं जिनको आप वेबसाइट approval के बाद कर सकते हैं
जैसे: –
कौन कौन सी size की ads को लगाना
automatic ads & manual ads को लगाना
किस type की ads को block करना किस को block न करना
approval होने के बाद आपको कुछ verification और कम्पलीट करने पड़ती हैं जैसे Identity verification, Address Verification, और आपको address पर ek google adsense का PIN आता है अगर वो नहीं आता तो उसको आप अपने MAIL पर भी verify कर सकते हैं। उसके बाद आपका अकाउंट फाइनल कम्पलीट हो जाएगा।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको Google Adsense Account के बारे में जानकारी दी हमें उम्मीद है आपको पसंद आयी होगी और ज्यादा पोस्ट के लिए हमें मैसेज भी कर सकते हैं
अन्य पढ़े-
What is Canonical Url in Hindi
Google Search Console Kya Hai
Desired Keyword Meaning in Hindi

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी