Google Search Console Kya Hai | गूगल सर्च कंसोल क्या है

आज हम इस लेख में आपको Google Search Console Kya Hai इसके बारे में बतायंगे और इसका क्या काम होता हैं और इसमें वेबसाइट को कैसे ऐड करते हैं

Google Search एक गूगल का फ्री टूल हैं, इसमें आप अपनी वेबसाइट की Performance देख सकते हैं , इसमें आप अपनी वेबसाइट को ऐड करते हैं, इसमें आपकी पूरी वेबसाइट Analysis होती हैं इसमें आपकी वेबसाइट के सारे error show होते हैं इसमें आप अपनी वेबसाइट के total click, total impressions, keywords position को देख सकते हैं, कौन कौन से page index aur deindex इसका भी पता लगा सकते हैं आप इसमें आप bad URLs को भी रिमूव कर सकते हैं और किसी भी spam लिंक को आप Google Search Console की मदद से डिलीट कर सकते हैं , आपकी वेबसाइट mobile पर जो भी errors शो होते हैं उसको भी देख सकते हो।

Google Search Console इस्तेमाल करने के फायदे

  • इसमें आप अपनी वेबसाइट के हर एक पेज के Error को देख सकते हैं
  • अपनी वेबसाइट के पेज को manual index करवा सकते हैं
  • मोबाइल friendly error को ठीक कर सकते हैं
  • internal linking भी चेक कर सकते हैं

Google Search Console में वेबसाइट को कैसे ऐड करे

  • सबसे पहले आप अपनी mail id को login करे
  • उसके बाद दूसरे tab में Google Search Console को टाइप करे aur google पर फिर आपको पहले वाले लिंक पर https://search.google.com/search-console/about लिंक पर क्लिक करना है
  • ओपन होने के बाद स्टार्ट पर क्लिक करो
  • फिर आपको URL prefix वाले सर्च बार में अपनी वेबसाइट का URLs डालना होगा
  • डालने के बाद continue पर क्लिक करने के बाद आपको kai ऑप्शन दिखाई देंगे आप जिस मर्जी से वेबसाइट को verify कर सकते हैं , हम html tag से करते हैं उस पर क्लिक करे code को कॉपी करे.
  • अगर आपकी वेबसाइट php वाली हैं तो आप code को head सेक्शन में डाले और wordpress की वेबसाइट में आप header & footer वाली plugin में header में कोड डाल सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इसमें हमने आपको Google Search Console के बारे में बताया हैं अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इस को आप शेयर कर सकते हैं हम इसी तरह आपके लिए पोस्ट करते रहेंगे

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi