दोस्तों इस लेख में हम आपको SEO Quake के बारे में जानकारी देंगे और बतायंगे SEO Quake Kya Hai और Seo Quake को कैसे इस्तेमाल करते हैं | SEO Quake काफी ज्यादा काम की चीज है इसको इस्तेमाल करके आपका काम आसान हो जाता हैं
SEO Quake एक तरह का SEO का tool होता हैं जिसको SEO वाले, या कोई ब्लॉगर, फिर डिजिटल मार्केटिंग वाले जानते और इसका इस्तेमाल भी करते हैं seoquake extension को आप अपने chrome browser में ऐड करके इस्तेमाल कर सकते हैं, SEO Quake की मदद से आप google पर किसी भी वेबसाइट की ranking चेक समय वेबसाइट कौन से नंबर पर रैंक कर रही है उसको आप SEO Quake की मदद से देख सकते हैं
SEO Quake Ko Kaise Download Kare | SEO Quake Extension install
- सबसे पहले अपने क्रोम पर जाए
- उसके बाद आपको कार्नर पर 3 लाइन दिख रही होगी उस पर क्लिक करे फिर आप more tool पर क्लिक करने के बाद एक्सटेंशन पर जाए , फिर आपको लेफ्ट sight में 3 लाइन दिखाई दे रही होगी उस पर क्लिक करते ही उसके नीचे chrome web store पर जाए वहां पर आपको SEO Quake सर्च करना होगा
- उसके बाद उसको क्लिक करे add to chrome पर भी क्लिक करे फिर वो आपके extension में ऐड हो जाएगा।
SEO Quake Ko istemaal Kaise Kare | How to use SEO Quake
SEO Quake को अपने chrome extension से क्लिक करके on करलो
उसके बाद आप गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च करो मान लो मैंने Desired Keyword Meaning in Hindi को सर्च किया अब ये कीवर्ड्स आपको गूगल पर दिखा देखा कौन से नंबर पर आ रहा है। निचे इमेज की मदद से समझे: –

जैसे हमने देखा की ये कीवर्ड्स 2nd नंबर पर आ रहा है गूगल के कौन से नंबर पर ये कीवर्ड rank कर रहा है ये SEO Quake की मदद से दिखाता हैं, अगर आपका कीवर्ड्स किसी और पेज पर आ रहा है तो आप गूगल पर कीवर्ड्स डाले उसके बाद control + F करके अपनी वेबसाइट को डालकर find करे उससे आपकी वेबसाइट जल्दी दिख जायेगी और आपको keywords भी पता चल जाएगा कौन से नंबर पर rank कर रहा है
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको SEO Quake के बारे में जानकारी दी हैं हमने उम्मीद हैं आप अच्छे से SEO Quake के बारे में जान गए होंगे और इसका इस्तेमाल भी करेंगे अगर आपकी कोई वेबसाइट हैं , और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमे मैसेज भी कर सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी