Website ka Spam Score Kaise Check Kare

इस लेख में हम आपको बताएंगे website ka spam score kaise check kare, हर एक यूजर चाहता है उसकी वेबसाइट का Spam Score न हो और अगर आपको जानकारी नहीं है के वेबसाइट का स्पैम स्कोर कैसे चेक किया जाता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

website ka spam score kaise check kare in hindi

जो ये वेबसाइट का Spam Score हैं ये MOZ कंपनी के द्वारा 2015 लाया गया था, MOZ वेबसाइट को 1 से लेकर 100 प्रतिशत Spam Score देती है उसके वेबसाइट के अकॉर्डिंग जैसा उस वेबसाइट के परफॉरमेंस होता है किस तरह से वेबसाइट पर वर्क किया होता है उसके हिसाब से Spam Score show होता है। आप कोशिस करे आपकी वेबसाइट का spam score न हो अगर वो ज्यादा होगा तो आपको अपनी वेबसाइट गूगल पर रैंक करवाना मुश्किल हो जाएगा।

अगर आपको अपनी वेबसाइट spam score चेक करना है तो निचे वेबसाइट पर जाए

उसके बाद search बार में अपनी वेबसाइट का domain डाले फिर capcha clear करे उसके बाद apki वेबसाइट का spam score दिखाई देगा

website ka spam score kaise badhta hai

वैसे spam score बढ़ जाने के कई सारे फैक्टर हो सकते है लेकिन कुछ ऐसी चीजे है जिसको आप सही रखे तो आपकी वेबसाइट का spam score नहीं बढ़ेगा।

1. अपनी वेबसाइट पर fresh content डाले किसी और वेबसाइट से copied कंटेंट न ले , unique कंटेंट लिखवाये फिर अपनी वेबसाइट में डाले
2. जब भी आप किसी third party पर Backlink बनाते है तो उसका spam score जरूर चेक करे अगर उसका score ज्यादा हो तो उस पर link न बनाये।
3. उसी वेबसाइट पर बैकलिंक बनाये जिनका spam score न हो
4. अपनी वेबसाइट के कंटेंट के अंदर Keyword Stuffing न करे
5. किसी भी expired domain को न ख़रीदे , अगर खरीदना चाहते है तो उसका स्पैम स्कोर चेक कर ले, अक्सर एक्सपीरेड डोमेन पर जो backlink पहले से बने होते है उनका भी स्पैम स्कोर ज्यादा होता है जिससे आपकी वेबसाइट का भी spam score बढ़ जाएगा।
6. किसी एडल्ट या फिर गलत वेबसाइट पर अपना लिंक न बनाये वहां से आपको ट्रैफिक तो मिल जाएगा लेकिन आपकी वेबसाइट का स्पैम स्कोर बढ़ जाएगा

वैसे आप अपनी वेबसाइट का spam score भी कम कर सकते हैं लेकिन उससे अच्छा है आप कुछ ऐसा काम ही न करे जिससे की आपकी वेबसाइट spam score बढे।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको spam score के बारे में जानकारी दी है हमें उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी और ज्यादा जानकारी के लिए हमने कमैंट्स कर सकते हैं

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi