दोस्तों इस लेख में हम आपको website ki speed kaise check kare और कहाँ से करे इसकी जानकारी देंगे जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए
आप सभी जानते है वेबसाइट को grow या फिर गूगल पर रैंक करने के लिए वेबसाइट की स्पीड काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होती हैं , अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी स्लो है तो जो भी यूजर आपकी वेबसाइट पर आएगा वो वापस चला जाएगा जिसकी की आपकी वेबसाइट का bounce rate ख़राब हो जाएगा। मान लो आपकी वेबसाइट गूगल पर 1st रैंक पर आ रही है और आपके competitors की website 2nd नंबर आ रही है same कंटेंट दोनों वेबसाइट पर है जो यूजर को चाइये , तो जैसे ही वो पहले rank वाली वेबसाइट पर यूजर जाएगा अगर वो वेबसाइट ओपन होने में टाइम लगा रही है loading स्पीड ज्यादा है तो यूजर उस वेबसाइट को skip कर देगा वो 2nd वाली वेबसाइट पर चला जाएगा अगर वो कम टाइम ले रही है ओपन होने में।
इसलिए वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कम होनी चाइये , इसलिए जब भी आप वेबसाइट बनाये या फिर बनवाये तो कोशिश करे इमेज का साइज कम हो , कोड कम इस्तेमाल करे, फालतू की चीजे वेबसाइट न लगाए जिससे की वेबसाइट की स्पीड हैवी हो जाए।
विषय - सूची
वेबसाइट की स्पीड Check कहाँ से करे
वैसे तो काफी सारी वेबसाइट है जहाँ से आप वेबसाइट की स्पीड चेक कर सकते हैं
PageSpeed Insights एक गूगल की वेबसाइट हैं जहा से आप वेबसाइट की स्पीड को mobile & desktop पर चेक कर सकते हैं इसमें आपकी वेबसाइट के errors भी दिखाई देंगे जिसको solve करके आप वेबसाइट की स्पीड को अच्छा कर सकते हैं।
वेबसाइट की स्पीड कैसे चेक करे | How to Check Website Speed
- सबसे पहले आप गूगल पर जाए PageSpeed Insights को सर्च करे
- जो पहले नंबर की वेबसाइट आएगी उसको ओपन करे
- इस वेबसाइट को ओपन करे – https://pagespeed.web.dev/
- उसके बाद सर्च बार में आप वेबसाइट का URL डाले
- फिर आपको अपनी वेबसाइट की क्या स्पीड है mobile & डेस्कटॉप पर दिखाई देगी
इसमें आपको 4 पॉइंट भी दिखाई देंगे जैसे : –
- Performance
- Accessibility
- Best Practices
- SEO
इसमें आपको इन सभी की percentage दिखाई दी जायेगी
6. और आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को मोबाइल & डेस्कटॉप पर देख सकते है उसके निचे आपको कलर में metrics दिखाई देंगे जैसे
अगर वेबसाइट की स्पीड रेड में है तो ख़राब है ऑरेंज में ठीक है और ग्रीन में हुयी तो काफी ज्यादा अच्छी मानी जायेगी।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने वेबसाइट की स्पीड के बारे में जानकारी दी है इसी तरह की जानकरी के लिए आप हमने कमेंट भी कर सकते हैं ताकि इसी तरह से हम पोस्ट करते रहे

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी