What is Canonical Url in Hindi

इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे what is canonical url in hindi की और Canonical Tag के बारे में भी जानेगे के SEO में इसका क्या काम होता हैं

What Is a Canonical Tag | Canonical Tag Kya Hota Hai

इसको हम Canonical Tag <link rel=’canonical href=”https://www.example.com/”> बोलते हैं
इस Tag को आपको अपने वेबसाइट के Head section में डालना पड़ता हैं अगर आपकी वेबसाइट coding यानि PHP पर बनी हो तो आप इसको अपने वेबसाइट के head सेक्शन में डाल दे ,
और अगर आपकी वेबसाइट wordpress पर बनी हैं तो जैसे ही आप yoast plugin को डाउनलोड करेंगे तो Canonical Tag अपने आप आपकी वेबसाइट में आ जायेगा।

अगर आपको अपनी वेबसाइट में Canonical Tag देखना हैं तो आप अपनी वेबसाइट को ओपन करे और control +u press करे आपके सामने view-source आ जाएगा वहां पर आपको head section में Canonical Tag दिख जाएगा अगर जिसने अपनी वेबसाइट में add नहीं करा होगा उसका show नहीं होगा।

Canonical Url Meaning | What Is a Canonical Url | Canonical Issue in SEO

आपने अक्सर वेबसाइट को इन Url से ओपन होते देखा होगा अगर आपकी वेबसाइट इन सभी URLs से ओपन होती हैं या फिर किसी दो URLs से ओपन होती हैं तो google की नजर में उसको Canonical Issue कहा जाता हैं। google की नजर में ये चार URLs हैं और सोच रहे हैं मेरी तो सिर्फ एक ही वेबसाइट हैं , आपकी वेबसाइट तो एक हैं लेकिन इसके URLs चार तरीके से ओपन हो रहे हैं इसलिए सरच search engine से आपका जो भी ट्रैफिक आएगा उसको वो divide कर देता और आपकी google ranking पर भी फर्क पड़ेगा।

अन्य पढ़े – Desired Keyword Meaning in Hindi

EXAMPLE

  • https://example.com/
  • http://example.com/
  • https://www.example.com/
  • http://www.example.com/

अगर आपको इसको fix करना हैं तोआपको google को बताना होगा की आपका कौन सा URL सही हैं. आपको फिर Canonical Tag में अपना main URL को add करना होगा और अपनी वेबसाइट के head section में डालना होगा।

या तो आप जब अपनी वेबसाइट को starting में बनवाते हो तो पहले ही चेक कर ले की आपकी वेबसाइट किसी एक ही URLs पर ओपन हो

निष्कर्ष

हमने आपको इस लेख में बताया Canonical Url और Canonical Tag के बारे में उम्मीद हैं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमने कमैंट्स भी कर सकते हैं

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi