इस लेख में हम आपको SEO के बारे जानकारी देंगे , What is Seo in Digital Marketing in Hindi, और हम इसको कैसे करते है इसकी भी जानकारी देंगे चलो स्टार्ट करते है
SEO को वैसे digital marketing के अंदर आता है जिसको हम Search Engine Optimization भी कहते है ये इसकी फुल फॉर्म होती है , SEO की मदद से आप अपनी वेबसाइट को गूगल पर RANK करवा सकते है बिना किसी paid activity के बस इसमें टाइम ज्यादा लगता है।
SEO होता क्या है | What is SEO
SEO एक प्रकार का process या technique होता है जिसको करके हम अपनी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करवाते है।
SEO कितने प्रकार के होते हैं | types of seo in digital marketing
- On – Page SEO
- OFF – Page SEO
- Technical SEO
On – Page SEO – में हम वेबसाइट के अंदर का वर्क करते है जैसे वेबसाइट के कंटेंट , हैडिंग , टाइटल & डिस्क्रिप्शन, इमेज ऑप्टिमाइज़, आदि
OFF – Page SEO – में हम बैकलिंक , सोशल मीडिया , इसमें हम वेबसाइट को प्रमोट करने का काम करते है।
Technical SEO – में वेबसाइट की लोडिंग स्पीड , रोबोट्स फाइल्स , https/ssl , मोबाइल फ्रेंडली आदि।
SEO की तकनीक क्या है | Seo Techniques in hindi

WHITE HAT SEO – इसमें हम गूगल के तरीके से काम करते है
GREY HAT SEO – इसमें हम गूगल के तरीके से भी काम करते है वो उसके Against भी वर्क करते हैं
BLACK HAT SEO – इसमें हम अपनी मर्जी से वर्क करते है गूगल के तरीके से नहीं करते है इसमें आपकी वेबसाइट डाउन हो जाती है और उन पर google penalty लगा देता है।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको SEO के बारे में जानकारी दी है हमें उम्मीद है आपको इस आर्टिकल को पढ़कर आपकी कुछ मदद हुयी होगी। इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमें मैसेज भी कर सकते हैं।

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी