Online Paise Kaise Kamaye | Online Paise Kaise Kamaye in Hindi

आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको online earning के कुछ ऐसे  माध्यम बताएंगे जैसे ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका,अपने समय का सदुपयोग करना, साथ ही मनोरंजन के साथ-साथ अनुभव को बढ़ाना। वैसे तो हम अनेक social networking से हम पैसा कमा सकते हैं। बशर्ते आपको इन माध्यमों से सुचारू रूप से पैसे कमाने के कुछ तरीके पता होने चाहिए।

हमारी दूसरी वेबसाइट से Same आर्टिकल को पढ़ सकते हैhttps://talktohindi.com/

Online पैसे कमाने का तरीका | Online Paise Kamane Ka Tarika

आज का लगभग हर युवा अपना समय अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप, PC, desktop इत्यादि पर बिताता है।

सोशल नेटवर्किंग के अनेकों माध्यम दुनियाभर में फैले हुए हैं जिनमें से कुछ मुख्य हैं जैसे : Instagram, Facebook, WhatsApp, Google, YouTube.

विभिन्न एप्लीकेशन (app) के माध्यम से पैसे कमाने के अनगिनत तरीके हैं, जिनमें से ज्यादा उपयोग होने वाले एप्लीकेशन जैसेफेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप गूगल, के माध्यम से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानेंगे।

हमारी दूसरी वेबसाइट से Same आर्टिकल को पढ़ सकते हैhttps://talktohindi.com/

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money Whatsapp

व्हाट्सएपएक ऐसा कॉमन प्लेटफॉर्म है, इससे न सिर्फ user इंस्टेंट मैसेजेस भेज सकता है बल्कि आवश्यकता पड़ने पर वह अपने व्हाट्सएप को कमाई का जरिया भी बना सकता है। व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते हैं:

  • व्हाट्सएप पर आप किसी विशेष ऑर्गेनाइजेशन या विशेष वेबसाइट के इमेज को और वीडियो को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
  • बहुत सारे ऐप्स अपने प्रमोशन के लिए डाउनलोड लिंक भेजते हैं। इसलिंक को अन्य लोगों के साथ साझा करने के  माध्यम से एक यूजर पैसा कमा सकता है।
  • व्हाट्सएप पर  affiliate marketing करना भी पैसे कमाने का एक बेहतर जरिया है।
  • व्हाट्सएप पर link shorting वेबसाइट के लिंक को उपयोग में लाकर भी आप पैसे कमा सकते है।
  • इसके अलावा व्हाट्सएप में ग्रुप बनाकर आप wholesale का बिजनेस भी कर सकते हैं ‌।

Instagram की मदद से पैसे कैसे कमाए | Facebook की मदद से पैसे कैसे कमाए:

आजकल  व्यक्ति इंस्टाग्राम एवं फेसबुक को reels देखने अपनी मनपसंद पोस्ट पढ़ने के लिए पसंद करता है। वही कुछ व्यक्ति इंस्टाग्राम फेसबुक पर पैसे भी कमा रहे हैं।

आइए जानते हैं कि इंस्टाग्राम और फेसबुकपर पैसे कैसे कमाए:

  • इंस्टाग्राम/फेसबुक affiliate marketing का एक बेहतर प्लेटफार्म है , यहां पर कोई भी यूजर अनगिनत लोगों के साथ परिचित हो सकता है।
  • इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पैसे कमाने का बेहतर तरीका किसी ब्रांड को प्रमोट करके उनके फॉलोअर्स बढ़ाना। अपने विषय की प्रमोशन के बदले में वह आपको अच्छे पैसे देंगे।
  • फेसबुक पर लोगों से जुड़ना आसान होता है, इसलिए आप खुद के प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम पर बेच कर, छोटा सा ऑनलाइन बिजनेस करके भी पैसे कमा सकते हैं।
  • किसी इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे followerऔर engagement हो तो ऐसे account को लोग खरीदना पसंद करते हैं. अतः आप Account बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं।
  • यदि आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो आप अपने द्वारा खींची गई बेहतरीन पिक्चर्स अपने फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

गूगल के माध्यम से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money Google

गूगल एप network of networks का एक बेहतरीन उदाहरण है। इसका प्रयोग लगभग दुनिया के हर कोने में होता है। एक सामान्य user गूगल के माध्यम से पैसे कमा सकता है, आइए जानते हैं गूगल से पैसे किस प्रकार कमाए जा सकते हैं।

  • Blogging करना लगभग हर इंसान को पसंद होता है अतः user अपनी एक छोटी वेबसाइट बनाकर और blogging के माध्यम से लोगों से अपने विचारों को साझा करके  पैसे कमा सकता है।
  • आजकल ऑनलाइन सेवाओं का महत्व बढ़ रहा है,अतः कंप्यूटर से संबंधित ज्ञान रखने वाला व्यक्ति वेब डिजाइनिंग का कार्य कर के गूगल से पैसे कमा सकता है।
  • कई लोग अपने particular कार्य के लिए websites  खरीदने में interested होते हैं, अतः आप गूगल  पर वेबसाइट बनाकर उन्हें अन्य लोगों को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
  • गूगल के माध्यम से आप अन्य कार्य भी ढूंढ सकते हैं जिसमें डाटा एंट्री एवं ग्राफिक डिजाइन,logo creation इत्यादि का कार्य शामिल होता है। इन के माध्यम से भी यूजर अच्छा पैसा कमा सकता है।
  • गूगल पर कई ऐसी वेबसाइट है जो अपने लिंक को शेयर करने वाले user को पैसे प्रदान करती हैं अतः आप लिंक प्रमोशन के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money Youtube

आजकल अधिकतर युवा घर बैठकर यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं। यूट्यूब मनोरंजन का साधन होने के साथ-साथ रोजगार का एक खुला प्लेटफार्म भी है। जिसकी मदद से अनेक युवा ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं।

  • यूट्यूब परकिसी विशेष विषय पर कंटेंट तैयार करके उस विषय में लोगों को जानकारी देना, तथा अपने चैनल पर सब्सक्राइबर को बढ़ाना यूट्यूब से पैसे कमाने का ही एक हिस्सा है।
  • यूट्यूब के लिए कंटेंट ढूंढना आसान है आप movies explanation, general knowledge classes, academic qualification इत्यादि छोटे विषयों पर भी वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
  • किसी एक चैनल पर अच्छे खासे subscribers होने का यह फायदा होता है कि कंपनी द्वारा किसी एक प्रचार को प्रमोट किए जाने पर भी चैनल चलाने वाले users को पैसे दिए जाते हैं। ‌

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको पैसे ऑनलाइन कैसे कमाए इसकी जानकारी दी हैं और किस के जरिये कमाए इसके बारे में भी आपको बताया है हमें उम्मीद हैं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं

हमारी दूसरी वेबसाइट से Same आर्टिकल को पढ़ सकते हैhttps://talktohindi.com/

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi