CA Course Detail After 12th in Hindi

हमारे आज के इस पोस्ट हम बात करने वाले हैं, इस लेख में हम आपको CA Course Detail After 12th in Hindi इसकी जानकरी देंगे, उन युवाओं के बारे में जो भविष्य में (CA) चार्टर्ड अकाउंटेंट का पद प्राप्त करना चाहते हैं, परंतु वह जानकारी ना होने की वजह से अपना अगला कदम नहीं उठा पा रहे हैं।

CA क्या होता है एवं एक अच्छी CA में क्या-क्या गुण होने चाहिए?

CA: वह व्यक्ति जो फाइनेंसियलअकाउंट और एक्टिविटी को समझकर उसके कार्यभार को अच्छे तरीके से संभालता है, उसी को हम चार्टर्ड अकाउंटेंट (chartered accountant) या सीए (CA) कहते हैं। सीए बनने के लिए व्यक्ति को 5 साल का कोर्स करना पड़ता है जो अकाउंट के क्षेत्र में आपकी जानकारी को बढ़ाने में मददगार होता है।

अन्य पढ़े:Bank Manager Kaise Bane

CA बनने के लिए क्या गुण होने चाहिए:

  1. व्यक्ति को analytical skill का ज्ञान होना चाहिए।
  2. व्यक्ति को वैचारिक समझ एवं team work का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है।
  3. कुछ टेक्निकलस्किल एवं कमर्शियल अवेयरनेस जरूरी है।
  4. वर्तमान रूप में चल रहे शेयर मार्केट की जानकारी होना भी आवश्यक है।

कब से शुरू करें तैयारी ( Best Time for Preparation)

वर्तमान समय में भारत तरक्की की राह में आगे बढ़ गया है। जैसा कि सभी जानते हैं हमारे देश की अर्थव्यवस्था की हमारे देश के समृद्धि की रीढ़ है। हमारे देश के कई युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देखते हैं, क्योंकि कॉमर्स से पढ़ाई करने के बाद यह एक कम फीस तथा बेहतर रोजगार एवं बेहतर सैलेरी पर आधारित एक पद है। इसे यदि हम कॉमर्स फील्ड में सबसे अच्छा पद कहे तो गलत नहीं होगा. CA बनने केलिए अभ्यर्थी को कक्षा बारहवीं से ही अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए।

CA बनने के लिए कौन कौन से सब्जेक्ट लेने  चाहिए

यदि आप कक्षा 12वीं में कॉमर्स विषय लेकर पढ़ाई करते हैं, तो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में यहां अत्यधिक सहायक है।सीए पद के जैसे उच्च कोटि के इस पद को प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करना पड़ेगा तथा साथ ही सीए से जुड़ी परीक्षाएं पास करनी होंगी। तभी वह एक सफल सीए का पद प्राप्त कर सकेंगे।

CA के लिए निर्धारित कोर्स की अवधि

यदि कोई व्यक्ति अपने बारे में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद सीए की पढ़ाई करता है और उसके कोर्स के बारे में जानना चाहता है तो यह जानकारी उसे समझनी आवश्यकहै।सीएए का कोर्स पांच भागों में  बाटा गया है, जो निम्नलिखित है:

CourseTime
CA foundation4 महीने
CA intermediate8 महीने
Articleship training3 साल

सीए फाऊंडेशन की पढ़ाई के बाद स्टूडेंट को 2 महीने इस के रिजल्ट के लिए इंतजार करना पड़ेगा,इसी तरह सीए इंटरमीडिएट की पढ़ाई समाप्त करने के बाद उनको लगभग ढाई महीने इंतजार करना पड़ेगा।CA इंटरमीडिएट के बाद है अभ्यर्थी ITT और OT भी पूरा करते हैं।

CA CPT:

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आपको CA CPT की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी,यह परीक्षा देने के लिए आप की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए। सीएसीपीटी (CA CPT) एक प्रकार का एंट्रेंस एग्जाम होता है जो आपको इंडियन चार्टर्ड अकाउंटेंट इंस्टीट्यूट से सर्टिफिकेट दिलाता है। इस सर्टिफिकेट के माध्यम से चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में रुचि रखने वाले छात्रों को CPTIPCC और FC कोर्स को कंप्लीट करना होता है।

CA की परीक्षा के तीन चरण निर्धारित किया गया है:

CA foundation examination: यह पहले राउंड का एग्जाम है जिसमें 3 घंटे के पेपर होते हैं तथा 100 नंबर के प्रश्न पत्र में कम से कम 40% अंक लाना होता है।

CA intermediate examination: यह दूसरे राउंड का एग्जाम होता है, जिसमें प्रथम परीक्षा को पास करने के बाद प्रवेश करते हैं। इसमें आपको 8 पेपर देने होते हैं प्रत्येक पेपर 100 अंक का होता है जिसमें से कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त  करनाअनिवार्यहोता है।

CA Final examination: यह सबसे आखरी और तीसरे राउंड का एग्जाम होता है जिसमें 8 पेपर होते हैं और प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक अनिवार्य होता है, तथा सभी विषयों को मिलाकर अभ्यर्थी के 50% अंक आनी चाहिए। एग्जाम अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन डेट से आने वाले 5 वर्षों में किसी भी समय पूरा कर सकता है।

Note: यदि किसी कारणवश अभ्यर्थी कासीपीटीएग्जाम (CPT exam) 12वीं के बाद नहीं हो पाता तो वह ग्रेजुएशन के बाद भी इस exam में शामिल हो सकता है।

FAQ’s

Q: CA की पढ़ाई कितने वर्ष तक चलती है?

Ans: सीए की पढ़ाई के लिए आपको इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद 5 वर्षों का समय लग सकता है।

Q: CA की सैलेरी कितनी होती है?

Ans: मुख्य रूप से सीए के पद पर आसीन व्यक्ति की 1 महीने की सैलरी 55,000 से 1 लाख के मध्य होती है।

Q: ITT और OT की परीक्षा में कितना समय लगता है?

Ans: ITT एवं OT की परीक्षा में लगभग 4 हफ्ते का समय लगता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको CA के जानकारी दी हैं उम्मीद हैं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी आप हमें मैसेज कर सकते हैं ताकि इसी तरह की है पोस्ट करते रहे।

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi