फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का जीवन परिचय | दिलीप कुमार निधन | Dilip Kumar Biography in Hindi

दिलीप कुमार निधन

आज मैं आपको बताने जा रहा हु अभिनेता दिलीप कुमार का जीवन परिचय और उनका जन्म और निधन कब हुआ हैं। आज ही दिलीप कुमार का निधन हुआ हैं यानी 7 जुलाई 2021 के दिन उनकी उमर 98 साल थी और उनका इलाज मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में चला रहा था , दिलीप कुमार जी कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे उनकी बीच मैं तबियत मैं ठीक हो रही थी फिर उनको आईसीयू वार्ड से निकलने की बात चल रही रही लेकिन उनकी तबियत और बिगड़ गयी थी। दिलीप कुमार काफी सालो से किडनी और निमोनिया की बीमारी से लड़ रहे थे और आज डॉ. जलील पारकर ने दिलीप कुमार के निधन की जानकारी दी।

अभिनेता दिलीप कुमार का जीवन परिचय

दिलीप कुमार का असली नाम क्या था

दिलीप कुमार की जन्म की तारीख

दिलीप कुमार की निधन की तारीख

दिलीप कुमार की उम्र

दिलीप कुमार का जन्म स्थान

दिलीप कुमार का Home Town

दिलीप कुमार का धर्म

दिलीप कुमार किस नाम से मशहूर थे

दिलीप कुमार की पहली फिल्म कौन सी है

दिलीप कुमार की वाइफ का नाम क्या है

दिलीप कुमार ने कितनी शादी की

दिलीप कुमार के कितने भाई थे

सायरा बानो का हस्बैंड कौन है

दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म कौन सी

मुहम्मद युसुफ खान

11 दिसंबर 1922

7 जुलाई 2021

98 साल

पेशावर उत्तर-पश्चिम प्रोविंस, ब्रिटिश इंडिया

मुंबई

इस्लाम

ट्रेजडी किंग (Tragedy King)

ज्वार भाटा’

अस्मा रहमान और सायरा बानो

दो

नासिर ख़ान,असलम खान, एहसान खान, नूर मुहम्मद,अयूब सरवर

दिलीप कुमार

किला था जोकि 1998 में आई थी

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार (8 बार) – दादासाहेब फाल्के पुरस्कार (1994)

अभिनेता दिलीप कुमार के फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार

1983 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – शक्ति
1968 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – राम और श्याम
1965 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – लीडर
1961 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – कोहिनूर
1958 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – नया दौर
1957 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – देवदास
1956 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – आज़ाद
1954 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – दाग
2014 – किशोर कुमार सम्मान – अभिनय के क्षेत्र में

अभिनेता दिलीप कुमार की प्रमुख फिल्में

साल

1998

1991

1986

1982

1982

1981

1968

1967

1964

1960

1960

1958

1957

1955

1955

1952

मूवी

कीला

सौदागर

कर्मा

विधाता

शक्ति

क्रांति

संघर्ष

राम और श्याम

लीडर

कोहिनूर

मुगल-ए-आज़म

मधुमती

नया दौर

देवदास

आज़ाद

दाग

दिलीप कुमार के बारे में रोचक तथ्य

दिलीप कुमार वैसे तो असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था और उन्होंने ये नाम देविका रानी ऐक्ट्रेस के बोलने पर बदला था ताकि उनको फिल्मो मैं जगह मिल सके दिलीप कुमार जी तो अपने वामन कुमार या उदय कुमार नाम भी सोच रहे थे रखने की

दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी

सायरा बानो 22 साल की थी और उन्होंने फैसला कर लिया था शादी दिलीप कुमार से ही करेंगी और जब दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी। सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ कई मूवी मे काम किया था इस दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गयी और दिलीप कुमार को सायरा बानो से प्यार हो गया और साल 1966 मैं दोनों के शादी कर ली फिर एक ऐसा टाइम आया दोनों को अलग होना पड़ा.

आसमां रहमान नाम की लड़की पर दिलीप का दिल आ गया था और जबकि दिलीप जी शादी सुदा थे और आसमा भी पहले से शादी शुदा थीं और वह 3 बच्चों की मां थीं। फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गयी और दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। और फिर दिलीप कुमार ने सायरा बानो को तलाक दे डाला और साल 1981 में आसमा से शादी कर ली। साल 1983 खत्म होते दोनों का रिस्ता खत्म हो गया कहा जा रहा था की आसमा दिलीप को धोखा दे रही थीं इसके पता चलते ही उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया। फिर दिलीप कुमार सायरा बानो के पास चले गया उन्होंने उनको माफ़ कर दिया था

FAQ

Q: अभिनेता दिलीप कुमार का निधन कब हुआ?

Ans: 7 July 2021

Q: अभिनेता दिलीप कुमार की उम्र कितनी है?

98 years

Q: दिलीप कुमार के पिता का क्या नाम है?

Lala Ghulam Sarwar

Q: दिलीप कुमार के बेटे का क्या नाम है?

Ans : कोई संतान नहीं है।

Q: सायरा बानो की उम्र कितनी है

Ans : 76 years

निष्कर्ष

आज हमने आपको अपने आर्टिकल मे बताया फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के जीवन परिचय और उनका जन्म और निधन के बारे मैं आप इस पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि दिलीप कुमार के बारे मैं सभी को पता चले। आप हमें कमैंट्स कर के भी बता सकते हैं

1 thought on “फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का जीवन परिचय | दिलीप कुमार निधन | Dilip Kumar Biography in Hindi”

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi