दिलीप कुमार निधन
आज मैं आपको बताने जा रहा हु अभिनेता दिलीप कुमार का जीवन परिचय और उनका जन्म और निधन कब हुआ हैं। आज ही दिलीप कुमार का निधन हुआ हैं यानी 7 जुलाई 2021 के दिन उनकी उमर 98 साल थी और उनका इलाज मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में चला रहा था , दिलीप कुमार जी कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे उनकी बीच मैं तबियत मैं ठीक हो रही थी फिर उनको आईसीयू वार्ड से निकलने की बात चल रही रही लेकिन उनकी तबियत और बिगड़ गयी थी। दिलीप कुमार काफी सालो से किडनी और निमोनिया की बीमारी से लड़ रहे थे और आज डॉ. जलील पारकर ने दिलीप कुमार के निधन की जानकारी दी।
अभिनेता दिलीप कुमार का जीवन परिचय
दिलीप कुमार का असली नाम क्या था
दिलीप कुमार की जन्म की तारीख
दिलीप कुमार की निधन की तारीख
दिलीप कुमार की उम्र
दिलीप कुमार का जन्म स्थान
दिलीप कुमार का Home Town
दिलीप कुमार का धर्म
दिलीप कुमार किस नाम से मशहूर थे
दिलीप कुमार की पहली फिल्म कौन सी है
दिलीप कुमार की वाइफ का नाम क्या है
दिलीप कुमार ने कितनी शादी की
दिलीप कुमार के कितने भाई थे
सायरा बानो का हस्बैंड कौन है
दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म कौन सी
मुहम्मद युसुफ खान
11 दिसंबर 1922
7 जुलाई 2021
98 साल
पेशावर उत्तर-पश्चिम प्रोविंस, ब्रिटिश इंडिया
मुंबई
इस्लाम
ट्रेजडी किंग (Tragedy King)
ज्वार भाटा’
अस्मा रहमान और सायरा बानो
दो
नासिर ख़ान,असलम खान, एहसान खान, नूर मुहम्मद,अयूब सरवर
दिलीप कुमार
किला था जोकि 1998 में आई थी
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार (8 बार) – दादासाहेब फाल्के पुरस्कार (1994)
अभिनेता दिलीप कुमार के फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार
1983 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – शक्ति
1968 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – राम और श्याम
1965 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – लीडर
1961 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – कोहिनूर
1958 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – नया दौर
1957 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – देवदास
1956 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – आज़ाद
1954 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – दाग
2014 – किशोर कुमार सम्मान – अभिनय के क्षेत्र में
अभिनेता दिलीप कुमार की प्रमुख फिल्में
साल
1998
1991
1986
1982
1982
1981
1968
1967
1964
1960
1960
1958
1957
1955
1955
1952
मूवी
सौदागर
कर्मा
विधाता
शक्ति
क्रांति
संघर्ष
राम और श्याम
लीडर
कोहिनूर
मुगल-ए-आज़म
मधुमती
नया दौर
देवदास
आज़ाद
दाग
दिलीप कुमार के बारे में रोचक तथ्य
दिलीप कुमार वैसे तो असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था और उन्होंने ये नाम देविका रानी ऐक्ट्रेस के बोलने पर बदला था ताकि उनको फिल्मो मैं जगह मिल सके दिलीप कुमार जी तो अपने वामन कुमार या उदय कुमार नाम भी सोच रहे थे रखने की
दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी
सायरा बानो 22 साल की थी और उन्होंने फैसला कर लिया था शादी दिलीप कुमार से ही करेंगी और जब दिलीप कुमार की उम्र 44 साल थी। सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ कई मूवी मे काम किया था इस दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गयी और दिलीप कुमार को सायरा बानो से प्यार हो गया और साल 1966 मैं दोनों के शादी कर ली फिर एक ऐसा टाइम आया दोनों को अलग होना पड़ा.
आसमां रहमान नाम की लड़की पर दिलीप का दिल आ गया था और जबकि दिलीप जी शादी सुदा थे और आसमा भी पहले से शादी शुदा थीं और वह 3 बच्चों की मां थीं। फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गयी और दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। और फिर दिलीप कुमार ने सायरा बानो को तलाक दे डाला और साल 1981 में आसमा से शादी कर ली। साल 1983 खत्म होते दोनों का रिस्ता खत्म हो गया कहा जा रहा था की आसमा दिलीप को धोखा दे रही थीं इसके पता चलते ही उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी को तलाक दे दिया। फिर दिलीप कुमार सायरा बानो के पास चले गया उन्होंने उनको माफ़ कर दिया था
FAQ
Q: अभिनेता दिलीप कुमार का निधन कब हुआ?
Ans: 7 July 2021
Q: अभिनेता दिलीप कुमार की उम्र कितनी है?
98 years
Q: दिलीप कुमार के पिता का क्या नाम है?
Lala Ghulam Sarwar
Q: दिलीप कुमार के बेटे का क्या नाम है?
Ans : कोई संतान नहीं है।
Q: सायरा बानो की उम्र कितनी है
Ans : 76 years
निष्कर्ष
आज हमने आपको अपने आर्टिकल मे बताया फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के जीवन परिचय और उनका जन्म और निधन के बारे मैं आप इस पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि दिलीप कुमार के बारे मैं सभी को पता चले। आप हमें कमैंट्स कर के भी बता सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी
1 thought on “फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का जीवन परिचय | दिलीप कुमार निधन | Dilip Kumar Biography in Hindi”