इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 को मनाई जा रही है हम आपको बताने जा रहे है गणेश चतुर्थी कब है और गणेश चतुर्थी का महत्व, हर साल सभी को गणपति गणेश बप्पा का इन्तजार रहता है इस साल आप अच्छे से धूम धाम से माना सकते हैं। गणपति बप्पा को विसर्जन के बाद अगले साल फिर सब उनका इन्तजार करते हैं।
विषय - सूची
गणेश चतुर्थी कब है
इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 को मनाई जा रही है और 9 September को 2022 विसर्जन हैं।
गणेश चतुर्थी का महत्व
इस इस दिन घर घर गणेशजी बैठाये जाते हैं और पंडाल भी सजाये जाते हैं हर जगह पर और फिर 11 वें दिन विसर्जित कर उन्हें अगले साल फिर आने के लिए निमंत्रित किया जाएगा।
भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र गणेश का जन्म जिस दिन हुआ था, ठीक उस दिन भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी थी और इसलिए इस दिन को गणेश चतुर्थी और विनायक चतुर्थी नाम दिया जाता हैं और उनके पूजन से घर में सुख समृद्धि और वृद्धि आती है। शिवपुराण में भाद्रमास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को गणेश का जन्मदिन बताया गया है। जबकि जबकि गणेशपुराण के मत से यह गणेशावतार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को हुआ था।
गणपति बप्पा को विसर्जित क्यों किया जाता हैं
ऐसा माना जाता हैं विसर्जित करने से भगवान पुनः अपने लोक कैलाश पर्वत पहुंच जाते हैं और उसके साथ भक्तों के घर परिवार की सभी बाधाओं को भो दूर ले जाते हैं और उनके घर परिवार में सुख-शांति का वास होता हैं
वैसे गणेश जी के 108 नाम हैं इनके कुछ नाम इस प्रकार हैं
गणेश जी के नाम
- एकदन्त: एक दांत वाले
- गजानन: हाथी के मुख वाले भगवान
- गणपति : सभी गणों के मालिक
- लम्बोदर : बड़े पेट वाले
- सिद्दिविनायक : सफलता के स्वामी
- वक्रतुण्ड : घुमावदार सूंड वाले
- विघ्नहत्र्ता: विघ्न हरने वाले
- विनायक : सब के भगवान
FAQ’s
Q: गणेश चतुर्थी कब है
Ans: 31 अगस्त 2022
Q: गणेश विसर्जन कब है
Ans: 9 September 2022
Q: गणेश चतुर्थी कब मनाई जाती है ?
Ans: भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को
Q: गणेश चतुर्थी का त्यौहार कैसे मनाते हैं ?
Ans: इस दिन मिट्टी से बने गणेश की स्थापना घर पर करके 10 दिनों तक उनकी पूजा की जाती हैं और उसके बाद विसर्जन कर दिया जाता हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी