दोस्तों हम इस लेख में आपको बताने जा रहे है घनश्याम नायक (नट्टू काका ) के बारे यानि ghanshyam nayak biography in hindi और घनश्याम नायक निधन के बारे में जानकारी देंगे , आज उनका निधन हो गया हैं आपने उनको तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल पर देखा होगा जो की sony sab पर आता हैं इसमें घनश्याम नायक नट्टू काका की भूमिका निभा रहे थे वो जेठा लाल की इलेक्ट्रॉनिक शॉप में मैनेजर थे उनका रोल सभी को पसंद आता था चाहे वो सीरियल हो या फिर फिल्म हो उन्होंने कई फिल्मो में काम किया हैं
जानकारी के अनुसार घनश्याम नायक पिछले काफी समय से पीड़ित थे। पीछे साल उनका ऑपरेशन भी हुआ था लेकिन कैंसर में कुछ सुधार नहीं आया और आज (रविवार) 3 अक्टूबर 2021 को मुम्बई के मालाड इलाके में सूचक अस्पताल शाम 5.30 बजे उनका निधन हो गया।
घनश्याम नायक जीवन परिचय
असल नाम (Real Name) – घनश्याम नायक
निक नेम(Nick Name) -घनश्याम
पेशा (Profession) – अभिनेता
जन्म दिनांक (Date of Birth) – 12 मई 1945
उम्र – 76 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place) – उथाई, मेहसाणा जिला, गुजरात
नागरिकता (Nationality)- भारतीय
गृह नगर ( Home Town) – उथाई, गुजरात
मौजूदा शहर (Current City)- मुंबई, महाराष्ट्र
घनश्याम नायक फिल्में | ghanshyam nayak movies
- हम दिल दे चुके सनम
- क्रांतिवीर
- तेरे नामी
- आंदोलन
- इश्क
- बरसात
- तिरंगा
- घटक: घातक
- लज्जा
- बधाई हो बधाई
- कृष्णा
- तेरा जादू चल गया
- पुलिस बल: एक अंदरूनी कहानी
इसके अलावा उन्होंने और भी फिल्मो में काम किया हैं
घनश्याम नायक टीवी शो | Ghanashyam Nayak TV shows
- खिचड़ी (हिंदी) सेल्समैन के रूप में
- मटकालाल (लीड हीरो) के रूप में मणिमटकू (गुजराती)
- मखखान के रूप में फिलिप्स टॉप 10
- एक महल हो सपनों का मोहन के रूप में
- रोगी के रूप में डिल मिल गए
- सारथी के रूप में घनू काका
- साराभाई बनाम साराभाई (2004) विट्ठल काका के रूप में
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा (2008-2021) नटवरलाल प्रभाशंकर उदयवाला १. उर्फ नट्टू काका के रूप में
- छुटा छेदा (2012) (गुजराती)
घनश्याम नायक की शिक्षा
बताया जा रहा है के घनश्याम नायक ने 10वीं तक की पढाई की . वह बहुत छोटी उम्र में ही अभिनेता बनने के लिए मुंबई आ गए थे.
घनश्याम नायक से जुड़े रोचक तथ्य(जानकारी)
- घनश्याम नायक जी थिएटर बैकग्राउंड से जुड़े थे . उनके पिता और दादा दोनों थिएटर आर्टिस्ट रह चुके हैं
- घनश्याम नायक ने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट 1960 में आई फिल्म ‘मासूम’ से करी थी
- घनश्याम नायक ने 200 हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया, 350 हिंदी सीरियल किए.
- उन्होंने 100 गुजराती नाटकों में भी काम किया हैं.
- घनश्याम नायक एक बेहतरीन सिंगर भी हैं
निष्कर्ष
घनश्याम नायक (नट्टू काका ) के बारे में जानकारी दी हैं वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सीरियल में काफी फेमस थे आज उनका निधन हो गया हैं हमने उनके बारे में जानकारी दी हैं उम्मीद हैं आपको इससे उनके बारे में आपको कुछ जानकारी मिली होगी इस पोस्ट को आप शेयर भी कर सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी
1 thought on “Ghanshyam Nayak Biography in Hindi | घनश्याम नायक (नट्टू काका ) का जीवन परिचय और निधन”