हेलो दोस्तों आज में आपको बतायूंगा गुरु पूर्णिमा कब और कैसे मनाया जाता है और भी बाते आज हम गुरु पूर्णिमा के बारे में आपको बातएंगे आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहा जाता है इस दिन आप आप अपने गुरु की पूजा करते ही और उनका प्रति सम्मान करते हो ताकि आपके जीवन का अँधेरा दूर हो और आप अपने मार्ग में सफल हो आगे पढ़िए आप गुरु पूर्णिमा के बारे में
विषय - सूची
गुरु पूर्णिमा कब मनाया जाता है
गुरु पूर्णिमा को आषाढ़ पूर्णिमा भी कहा जाता हैं, और इस बार गुरु पूर्णिमा 24 July 2021 को मनाया जायेगा , और इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत काल भी रहेगा , गुरु पूर्णिमा को भारत में अच्छे तरीके से मनाया जाता है इस दिन गुरु के प्रति सम्मान किया जाता हैं। देवताओं ने जन्म लेकर मनुष्य रूप में गुरु के चरण दबाकर उनसे ज्ञान प्राप्त किया हैं और इसी दिन महाभारत के रचयिता वेदव्यास का जन्म दिवस होता हैं इसलिए इसको व्यास पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है इस दिन के बाद से आषाढ़ का महीना समाप्त हो जाता है और सावन मास का प्रारंभ हो जाता है
गुरु पूर्णिमा का महत्व (आषाढ़ पूर्णिमा का महत्व)
आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा और व्यास पूर्णिमा कहा जाता है। हिंदू धर्म में सभी पूर्णिमा का विशेष महत्व है लेकिन आषाढ़ पूर्णिमा का अपना एक अलग स्थान है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और जप-तप व दान के लिए बहुत महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है। आषाढ़ पूर्णिमा के दिन गुरु पूजन करते हैं । और गुरु का मंत्र लेनी के लिए भी , इसका दिन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन आप जिसको भी अपना गुरु मानते हैं उनका सम्मान किया जाता हैं और गुरु की पूजा की जाती है क्योंकिउनके ज्ञान से अंधकार दूर हो जाता हैं, और इनके ज्ञान से आप हर मार्ग में सफल होते है और प्राचीन काल से ही गुरु-शिष्य परंपरा चलती आ रही है इस दिन गुरु के साथ साथ अपने से बड़ो का सम्मना करना चाइये और उनसे ज्ञान लेना चाइये।
गुरु पूर्णिमा के दिन क्या करना चाहिए
भारत भर में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मानते हैं ,आषाढ़ के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को ही गुरु पूर्णिमा कहते हैं। इस दिन गुरु पूजा का विधान होता हैं , वैसे तो देश भर बड़े विद्वान हुए हैं, परंतु उनमें महर्षि वेद व्यास, जो चारों वेदों के प्रथम व्याख्याता थे, उनका पूजन आज के दिन ही किया जाता है
- प्रातः घर की सफाई कर ले और साफ-सुथरे वस्त्र पहन ले
- घर के पवित्र स्थान पर पटिए पर सफेद वस्त्र बिछाकर उस पर 12-12 रेखाएं बनाकर व्यास-पीठ बना ले
- फिर आप ‘गुरुपरंपरासिद्धयर्थं व्यासपूजां करिष्ये’ मंत्र से पूजा का संकल्प लेना चाहिए।
- और तत्पश्चात दसों दिशाओं में अक्षत छोड़ना चाहिए
- फिर आपको व्यासजी, ब्रह्माजी, शुकदेवजी, गोविंद स्वामीजी और शंकराचार्यजी के नाम, मंत्र से पूजा का आवाहन कर ले
- फिर आपको अपने गुरु अथवा उनके चित्र की पूजा करके उन्हें यथा योग्य दक्षिणा देना चाहिए।
गुरु पूर्णिमा पर कोट्स
“ध्यान मूला ध्यान मुलम गूर मुर्तिह; पूजा मूल गुरु पदम;
मंत्र मुगल गुरु वक्म; मोक्ष मुलम गुरु कही गुरु की तरह है”
“यह एक अनोखी यात्रा है जहा गुरु आपको ले जाता है
दृश्य से अदृश्य तक, सामग्री से दिव्य तक,
अल्पकालिक से अनन्त तक मेरे गुरु होने के लिए
धन्यवाद Happy Guru Purnima”
“गुरुवर आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊ मै ऋण ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु है मेरा अनमोल…
गुरु पूर्णिमा की बधाई
“समय भी सिखाता है और गुरु भी!
पर दोनों मे फर्क सिर्फ इतना है
कि गुरु लिखाकर परीक्षा लेता है;
और समय परीक्षा लेकर सिखाता है!
शुभ गुरु पूर्णिमा गुरु Status In Hindi“
“गुरु ससार से तुम्हारा परिचय कराया,
गुरु तुम्हे भले-बुरे का आभास कराया।
अथाह ससार मे तुम्हें अस्तित्व बताया,
कमियाँ खरा सोना तुम्हे बनाया।
गुरु स्टेटस इन हिंदी“
गुरु पूर्णिमा शायरी इन हिंदी
आज हम इतने बड़े हुए
बच्चों को उनकी शरण हैं दिए हुए
गुरु से ही वो नैतिकता मिलेगी
जिसके लिए न जाने कब से हैं तरसे हुए
गुरुओ का तुम सम्मान करो
उनकी शिक्षा जीवन में भरो
सिखा देंगे वो तुम्हे इंसानियत
इतना तो तुम ध्यान धरो
तुमको गुरु ज्ञान पढ़ाते हैं
अच्छी बातें भी सिखलाते हैं
उनके जैसा बन कर के तुम
उनकी शिक्षाओं का गुणगान करो
गुरु के ज्ञान का नहीं अंत कही
तुम भी लेकर आगे बढ़ो वही
छा जाओगे इस संसार में
जो उनकी तरह शिष्टाचार की बात करो
गुरु के लिए सुविचार

गुरु पूर्णिमा स्टेटस इन हिंदी | Guru Purnima Status In Hindi
गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें
गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान।
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें
FAQ’s
गुरु पूर्णिमा कब है?
Saturday, 24 July 2021
गुरु पूर्णिमा में किसकी पूजा होती है?
गुरुओं की पूजा
निष्कर्ष
आज हमने इस लेख में बताया गुरु पूर्णिमा कब और कैसे मनाया जाता है और गुरु पूर्णिमा का महत्व अगर आपके आर्टिकल पसंद आया तो हमने बता सकते और दुसरो के साथ शेयर करे ताकि हम आपके लिए इसी तरह की जानकी लाते रहे

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी