इस लेख में हम आपको बताएंगे kk biography in hindi , kk एक फेमस प्ले बैक सिंगर थे जिनका 31 may 2022 को निधन हो गया हैं , kk को हर कोई जानता था उनकी आवाज का हर कोई दीवाना था।
विषय - सूची
K K के निधन का कारण | kk Death Reason
K K कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के लिए गए थे , कॉन्सर्ट के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और उनको हॉस्पिटल ले जाया गया वही पर वो मृत घोषित हो गए।
kk (Krishnakumar Kunnath) से कई सारे गाने गाये हैं उनके ज्यादातर सभी hit सांग हैं , केके ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए गाया हैं।
K K जीवन परिचय
वास्तविक नाम- कृष्णकुमार कुन्नथ
उपनाम – के के
व्यवसाय- पार्श्व गायक, संगीतकार, गीतकार
जन्मतिथि- 23 अगस्त 1968
जन्मस्थान – दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
स्कूल/विद्यालय – माउंट सेंट मैरी स्कूल, दिल्ली, भारत
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय- किरोरी मल कॉलेज, दिल्ली, भारत
धर्म – हिन्दू
पत्नी का नाम – ज्योति
K K के 20 बेस्ट गाने | K K प्रसिद्ध गाने
मेरी मां, लापता, अभी अभी, दिलनाशिन दिलनाशिन, दस बहने, इट्स द टाइम टू डिस्को, पार्टी ऑन माई माइंड, ओ जाना, तुझे सोचता हूं, तू ही मेरी शब है, देसी बॉयज के लिए कुछ शोर करें, मत आज़मा रे, दिल इबादत, ऐसे कह रहा है, खुदा जाने, हमको प्यार हुआ, तू जो मिला, वर्ल्ड डांस मेडले, इंडिया वाले, तूने मारी एंट्री
K K ने 250 से भी ज्यादा गाने गाये हैं उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप का भी गाना गाया था, उन्होंने 11 भारतीय भाषा में करीब 3500 एड के लिए गाना गाया।
पढ़ाई
उन्होंने दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से शिक्षा पूरी की। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से की
शादी
ज्योति से शादी रचाई, उनके एक बेटा और बेटी हैं। उनका बीटा नकुल जिसने एल्बम ‘हमसफ़र’ में एक गीत “मस्ती” गाया है| केके की एक बेटी हैं जिनका नाम तामारा है|
FAQ’s
Q: K K कौन थे
Ans: मशहूर भारतीय गायक
Q: K K का पहला गाना कौन सा गाया था
Ans: छोड़ आये हम वो गलियां
Q: K K का पूरा नाम क्या हैं
Ans: कृष्णकुमार कुन्नथ
Q: K K का निधन कब हुआ
Ans: 31 May 2022
Q: K K का निधन कैसे हुआ
Ans: कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान हार्ट अटैक से
निष्कर्ष
K K Krishnakumar Kunnath काफी फेमस और बड़े सिंगर थे, उनके जाने से पूरा बॉलीवुड जगत सदमे में है , K K हमेशा सबके दिल में रहेंगे।

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी