Lata Mangeshkar Biography in Hindi | लता मंगेशकर का जीवन परिचय

आज हम बात करने जा रहे है लता मंगेशकर की और Lata Mangeshkar Biography in Hindi की पूरी जानकारी देंगे और लता मंगेशकर निधन की भी जांनकारी पड़ेंगे। लता मंगेशकर का आज (6 फ़रवरी 2022) निधन हो गया हैं लता जी को सुरों की रानी भी कहा जाता हैं वह अपनी आवाज की वजह से देश विदेश में जानी जाती थी। और इनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है उनको सुरों की देवी भी कहते हैं। आज हम लता मंगेशकर के बारे में पड़ेंगे।

लता मंगेशकर का निधन | Lata Mangeshkar death

लता मंगेशकर जी एक महीने से कोरोना वायरस की वजह से अस्पताल में भर्ती थी और फिर पता चला उनको निमोनिया भी था इसी के चलते उनकी हालत और ख़राब होती रही जिसकी वजह से उनका निधन हो गया उनकी उम्र 92 साल थी।

लता मंगेशकर का परिचय | About Lata Mangeshkar

वास्तविक नाम – लता मंगेशकर
अन्य नाम- भारत-कोकिला, स्वर-सम्राज्ञ, देश की आवाज, देश की बेटी, दीदी आदि।
उपनाम- बॉलीवुड की नाइटिंगेल
व्यवसाय – पार्श्व गायिका,निर्माता,संगीत निदेशक
जन्मतिथि – 28 सितंबर 1929
निधन – 6 फ़रवरी 2022 मुंबई
जन्मस्थान – इंदौर राज्य, मध्य भारत, ब्रिटिश भारत
राष्ट्रीयता – भारतीय
गृहनगर – मुंबई, भारत
धर्म – हिन्दू
पसंदीदा खेल – क्रिकेट
पसंदीदा क्रिकेटर – सचिन तेंदुलकर
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित

लता मंगेशकर के पुरस्कार | Lata Mangeshkar Awards

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
फिल्म फेयर पुरस्कार
महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार
भारत सरकार पुरस्कार
बंगाल फिल्म पत्रकार संघ पुरस्कार
अन्य पुरस्कार की लिस्ट जाने

लता मंगेशकर की शादी

कहा जाता हैं की लता जी की बहन मीनाताई मंगेशकर ने बताया था छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी की वजह से लता जी ने शादी नहीं की थी।

लता मंगेशकर के सदाबहार गाने | Lata Mangeshkar Songs Hindi

निचे कुछ लता मंगेशकर जी के सदाबहार गाने हैं लेकिन इसके अलावा उन्होंने काफी सारे गाने गाये हैं जिनको हम कभी भी भूल नहीं पाएंगे।

  • जिंदगी प्यार का गीत है
  • ऐ मेरे वतन के लोगों
  • भीगी भीगी रातों में
  • लग जा गले
  • मेरे ख्वाबों में जो आए
  • दिल तो पागल है
  • जब प्यार किया तो डरना क्या
  • आज फिर जीने की तमन्ना है
  • तुझसे नाराज नहीं जिंगदी हैरान हूं मैं
  • तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं

लता मंगेशकर का करियर

लता मंगेशकर जी ने लगभग 30 हजार गाने 20 अलग भाषओं में गाये हैं , अब तो ये 40 हजार का आकड़ा पार कर चुका है. और पतली है. आज सभी नए पुराने गायक लता जी को सुरों की देवी मानते है और उनके आगे अपना सर झुकाते है.
लता जी ने मात्र 5 साल की उम्र में पहला काम अपने पिता के एक नाटक में किया था. 13 साल की उम्र में 1942 में एक मराठी फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड किया. इस साल लता जी के पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. लता जी अपने घर में सब भाई बहनों में बड़ी थी, तो सारी ज़िम्मेदारी उनके कंधो पर आ गई. विनायक दामोदर एक फिल्म कंपनी के मालिक थे, जो दीनानाथ जी के अच्छे मित्र थे, उनके जाने के बाद उन्होंने लता जी के परिवार को संभाला.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने लता मंगेशकर के बारे ने बताया हैं और उनके निधन की भी जानकारी दी हैं। इस पोस्ट को आप शेयर कर सकते हैं ताकि जिनको लता मंगेशकर के बारे में पता नहीं है उसको जानकारी मिल जाए लता जी पूरे देश का गौरव थी उनके बिना संगीत की कल्पना भी नहीं की जा सकती हैं वो सुरो को जननी हैं।

FAQ’s

Q:लता मंगेशकर का निधन कब हुआ?

Ans: 6 फरवरी 2022 को मुंबई में

Q:लता मंगेशकर का पहला गाना?

Ans: गाना रिलीज़ नहीं हुआ लेकिन गाने के बोल थे Naachu Yaa Gade, Khelu Saari Mani Haus Bhaari जो मराठी फिल्म के थे 1942 में आया था

Q:लता मंगेशकर के कितने बच्चे हैं?

Ans:लता मंगेशकर जी ने शादी नहीं की थी उनको ऊपर भाई-बहनों की जिम्मेदारी थी

Q:लता मंगेशकर की माता का नाम?

Ans: शीवंती मंगेशकर

Q:लता मंगेशकर को किस नाम से पुकारा जाता है?

Ans: भारत-कोकिला, स्वर-सम्राज्ञ, देश की आवाज, देश की बेटी, दीदी आदि।

Q:लता मंगेशकर के पिता का नाम?

Ans: पंडित दीनानाथ मंगेशकर

Q:लता मंगेशकर का जन्म कब और कहां हुआ?

Ans: 28 सितंबर 1929, इंदौर राज्य, मध्य भारत, ब्रिटिश भारत

अन्य पढ़े –

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi