सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय | सिद्धार्थ शुक्ला निधन

इस लेख में हम आपको बताएँगे सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय और सिद्धार्थ शुक्ला का निधन कैसे और कब हुआ इस पोस्ट की मदद से आप सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में जान जाएंगे।

आज ही यानी 2 सितम्बर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है , खबर से पता चला है के हार्ट अटैक से इनका निधन हुआ है , वैसे वह काफी ज्यादा फिट पर्सनालिटी के थे और उनको कई सारे अवार्ड भी दिए गए हैं , सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस सीजन 13 का जीता था सिद्धार्थ शुक्ला टेलीविज़न और फिल्म और वेब सीरीज के एक अच्छे अभिनेता थे।

सिद्धार्थ शुक्ला का परिचय

नाम – सिद्धार्थ शुक्ला
निक नेम – सिड
पिता का नाम – अशोक शुक्ला
माता का नाम – रीटा शुक्ला
जन्म 10 दिसंबर – 1980
कद [Height] – 6 फुट
आखों का रंग – काला
बालों का रंग – काला
जन्म स्थान – मुंबई, माहाराष्ट्र
मृत्यु [Death] – 2 सितंबर, 2021
मृत्यु स्थान [Death Place] – मुंबई
मृत्यु का कारण [Death Reason] – हार्ट अटैक
आयु – 40 वर्ष
पेशा – अभिनेता/मॉडल
स्कूल – सेवियर हाई स्कूल फोर्ट
नागरिकता – भारतीय
धर्म – हिन्दू
जाति – ब्राह्मण
वैवाहिक स्तिथि – अविवाहित
गर्लफ्रेंड/अफेयर – रश्मि देसाई, आरती सिंह, स्मिता बासल, आकांक्षा पूरी, द्रश्ठी धामी

सिद्धार्थ शुक्ला का 2 दिसंबर 1980 का जन्म हुआ था, उनके पिता का नाम और माता का नाम अशोक शुक्ला एवं रीता शुक्ला हैं। उनके परिवार में दो बड़ी बहनें भी है और वह इलाहाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे , सिद्धार्थ शुक्ला ने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया था लेकिन एक्टिंग में ज्यादा स्कोप होने के कारण वो इसी में चले आये थे। वह टेनिस और फुटबॉल जैसे खेल में काफी अच्छे थे , सिद्धार्थ शुक्ला की अभी शादी नहीं हुयी थी और उनकी वैसे कई गर्लफ्रेंड थे जिसमे से एक शहनाज गिल भी हैं जिनको उनके साथ बिग बॉस में देखा गया था

सिद्धार्थ शुक्ला का करियर

वह 2008 में इंडस्ट्री में आये थे उन्होंने बाबुल का आंगन छूटे ना से से सीरियल से शुरूआत की थी , और 2012 में सिद्धार्थ शुक्ला ने फेमस सीरियल बालिका बधु किया था , और 2013 में झलक दिखला जा में भी देखा गया था , पवित्र रिश्ता में भी गेस्ट के रूप में इनके देखा गया था।

सिद्धार्थ शुक्ला का फिल्म करियर

सिद्धार्थ शुक्ला ने हम्टी शर्मा की दुल्हनिया फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर का रोल किया था ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन में की गयी थी इनको स्टारडस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। और भी इन्होने दो फिल्मों के लिए धर्मा प्रॉडक्शन के साथ डील की थी

सिद्धार्थ शुक्ला रियालिटी शो

  • 2013 में झलक दिखला जा में डांस से लोगो को दिल जीत लिया था
  • 2016 में फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी 7 में देखा गया था यहां से वो एलिमिनेट हो गए थे लेकिन बाद में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आकर जीत हासिल की थी
  • 2019 में यह बिग बॉस सीजन 13 में पार्ट लिया और जीत हासिल की
  • 2014 से 15 के बीच इन्होने सावधान इंडिया को भी होस्ट किया

सिद्धार्थ शुक्ला की वेब सीरीज

कुछ टाइम पहले इनकी एक web सीरीज आयी थी जिसका नाम था ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3, ये वेब सीरीज ऑल्ट बालाजी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 29 मई को रिलीज़ हो चुकी थी इसमें उनका नाम अगस्त्य राव था

सिद्धार्थ शुक्ला पुरस्कार

  • इन्होंने सन 2012 गोल्डन पेटल अवार्ड की दो कैटेगरी के लिए अवार्ड जीते थे
  • आईटीए अवॉर्ड्स 2013 में जीता
  • 2014 में ज़ी गोल्ड अवॉर्ड्स जीता
  • बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस मेल के लिए 2014 में अवार्ड मिला
  • 2017 में उन्हें मोस्ट स्टाइलिश एक्टर के लिए अवार्ड दिया गया

सिद्धार्थ शुक्ला सैलरी

सिद्धार्थ शुक्ला प्रत्येक एपिसोड के लिए करीब 60,000 रूपए लेते थे

सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

गुरूवार को सुबह करीब 9:30 बजे यानि २ सितम्बर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक आते ही कूपर अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया लेकिन उनकी पहली ही मृत्यु हो चुकी थी उनके काफी फैन्स थे जिनके लिए ये काफी ज्यादा दुखद खबर है उनकी उम्र अभी 40 वर्ष थी। वह आने वाले टाइम में और भी ज्यादा फेमस हो जाते वह जितने भी आगे आये थे अपनी मेहनत से आये थे।

FAQ

Q: सिद्धार्थ शुक्ला कौन है ?

Ans : भारतीय टेलीविज़न एवं बॉलीवुड अभिनेता रह चुके हैं.

Q : सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र कितनी है ?

Ans : 40 वर्ष

Q : सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड कौन है ?

Ans : शहनाज गिल और रेशमी देसाई

Q : सिद्धार्थ शुक्ला की हाइट कितनी है ?

Ans : 6 फुट

Q : सिद्धार्थ शुक्ला की वेब सीरीज कौन सी है ?

Ans : ब्रोकन बट ब्यूटीफुल

Q : सिद्धार्थ शुक्ला के पिता का नाम क्या है?

Ans : Ashok Shukla

Q: सिद्धार्थ शुक्ला की माता का नाम क्या है

Ans : Rita Shukla

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको पता चला सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय और सिद्धार्थ शुक्ला का निधन कब और कैसे हुआ इस की पोस्ट मदद से आप जान जायेंगे सिद्धार्थ शुक्ला कौन थे आपको यहां से पूरी जानकारी मिल जायेगी।



1 thought on “सिद्धार्थ शुक्ला का जीवन परिचय | सिद्धार्थ शुक्ला निधन”

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi