आज में आपको बतायूंगा teacher day kab aata hai और teacher day kyu banaya jata hai, teacher day पूरे देश में 1962 से 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाते हैं , teacher day को ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं , इस दिन राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म हुआ था तब से इसको teacher day के रूप में मनाया जाता हैं
भारत में इसको हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता हैं और अंतरराष्ट्रीय teacher day 5 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाता हैं इस दिन सभी की अवकाश रहता हैं और किसी का नहीं रहता है इस दिन स्कूल और कॉलेज में जो स्टूडेंट होते हैं उनको टीचर बनाया जाता हैं और एन्जॉय करते हैं पार्टी होती हैं टीचर को स्टूडेंट गिफ्ट देते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं।
Teacher Day क्यों मनाते हैं
इसी दिन डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को जन्म हुआ था इनको याद करने और अपने टीचर को सम्मान देने के लिए बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं , राधाकृष्णन एक बेहतरीन शिक्षाविद थे और इनको नोबेल पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया था और इनको भारत रत्न से भी नवाजा गया हैं।
Teacher Day कैसे मनाते हैं
इस दिन सब स्कूल नए नए घर के कपडे पहन के जाते हैं इस दिन स्कूल की ड्रेस नहीं पहनते हैं जिस स्टूडेंट को टीचर बनाया जाता हैं वो अपने घर से ही सज के आता हैं जिसको जो टीचर पसंद आता हैं उनका किरदार निभाते हैं और जैसे स्कूल में पढाई होती हैं उसी तरह से वो स्टूडेंट टीचर बनके बच्चो को पढ़ाते हैं।
टीचर स्टूडेंट शायरी
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार, गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार, गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार, प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
आपने बनाया है मुझे इस योग्य की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है
हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
टीचर डे शायरी हिंदी
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है।
जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम
सत्य का पाठ जो पढ़ाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये,
वही सच्चा गुरू कहलाये।
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरू को हम करते प्रणाम।
Q : टीचर्स डे कब मनाया जाता है?
Ans : 5 September
Q: टीचर्स डे कब है?
Ans : 5 September
Q: टीचर्स डे 2020 में कब था?
Ans : Monday, 5 September
Q: शिक्षक दिवस किसके जन्मदिन पर मनाया जाता है?
Ans : डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के
Q: राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
Ans: हर साल 5 September को
Q: विश्व शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
Ans : 5 October को
निष्कर्ष
इस लेख मैं आज हमने आपको बताया teacher day kyu banaya jata hai, और teacher day kab aata hai उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और ज्यादा जानकारी के लिए, इसको दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी