इस लेख में हम आपको बताएँगे कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, कोरोना वैक्सीन को आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मोबाइल या कंप्यूटर से भी कर सकते हैं इसको करना काफी ज्यादा आसान हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से वैक्सीन लगवाना काफी ज्यादा आसान हैं सभी इसी प्रकार से कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं।
कोरोना वैक्सीन वैसे आप ऑफ लाइन भी लगवा सकते हैं अगर आपके आस पास कोई भी डिस्पेंसरी या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल हैं आप वहां से भी लगवा सकते हैं लेकिन डिस्पेंसरी में आपको फ्री में लग जायेगी और प्राइवेट हॉस्पिटल में आपको पैसे देने पड़ेंगे कही फ्री तो कही पैसो से लग रही हैं.
कोरोना वैक्सीन कितने प्रकार की हैं
- कोवैक्सीन
- कोविशील्ड
- स्पुतनिक वी
कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कहाँ से कर सकते हैं
आप कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन यहां से भी कर सकते हैं
- www.mygov.in/aarogya-Setu-app
- paytm.com
- www.cowin.gov.in
लेकिन हम आपको www.cowin.gov.in से रजिस्ट्रेशन करना बताएँगे इससे करना काफी ज्यादा आसान हैं सभी इससे ही कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।
- सबसे पहले आप www.cowin.gov.in वेबसाइट पर जाए
- वहां पर आपको register / sign in का ऑप्शन पर जाना हैं
- फिर अपना मोबाइल नंबर डालें जिस पर otp जा सकते इसको डालने के बाद रेजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आएगा
- उसके बाद आपको अपनी फोटो ID टाइप, उसका नंबर और अपना पूरा नाम भरना होगा
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको sms मिल जाएगा
इस तरह से आप कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
बिना रजिस्ट्रेशन के कोरोना वैक्सीन चेक कैसे करे
- सबसे पहले आप www.cowin.gov.in वेबसाइट पर जाए
- आप इन तीनो 1. pin 2. district ३. map में से कोई एक चीज को डालकर चेक कर सकते हैं
- अपना पिन कोड डाले डालते ही आपको Age , Cost , Vaccine इनकी जानकारी मिल जायेगी
Age – कितने साल वाले को वैक्सीन लगवानी है आप age पर क्लिक कर सकते हैं
Cost – free या paid जो भी लगवानी हैं आपको उस पर जाए
Vaccine – १. Covishield २. Covaxin ३. Sputnik V इन तीनो वैक्सीन में से जो भी आपको लगवानी हैं उस पर क्लिक करे - निचे आपको डेट और जगह का ऑप्शन आ जाएगा जहाँ पर वैक्सीन available होगी उस को आप बुक कर सकते हैं जहाँ पर नहीं होगी वहां पर नहीं दिखाई देगी और जिस ने बुक कर रखी होगी वहां पर रेड का show होगा या booked लिखा होगा।
इस तरह से आप बिना रजिस्ट्रेशन के कोरोना वैक्सीन का स्लॉट चेक कर सकते हैं
FAQ’s
कोरोना वैक्सीन पंजीकरण कहां से करें?
https://www.cowin.gov.in/
कोरोना वैक्सीन के नाम कौन कौन से हैं?
कोवैक्सीन
कोविशील्ड
स्पुतनिक वी
क्या बिना रजिस्ट्रेशन के कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं ?
हाँ , वैक्सीनेशन सेंटर्स से लगवा सकते हैं
क्या कोरोना वैक्सीन को पेटीएम एप से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ?
हाँ
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने आपको बताया कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें और कोरोना वैक्सीन कितने प्रकार की हैं अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमसे सवाल जवाब भी पूछ सकते हैं ताकि इसी तरह हम आप के लिए जानकारी लाते रहे

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी
1 thought on “कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें”