इस लेख में हम आपको बताएँगे गाय के पेशाब से क्या-क्या फायदे होते हैं अक्सर आपने सुना तो जरूर होगा के गाय के पेशाब के बारे में बाते होती रहती हैं लेकिन हम आपको बता देते हैं इसके कितने फायदे होते हैं जिसको जान कर आप चोंक जायेंगे।
गौमूत्र” एक तरह की संजीवनी है और इसका इस्तेमाल मांस-पेशियों को मज़बूत करता हैं , गाय के पेशाब के अंदर करक्यूमिन होता हैं जिससे कैंसर रोग से बचा जा सकता हैं इससे मोटापा कम किया जाता हैं और गौ-मूत्र में कई विटामिन पाए जाते हैं और गाय के पेशाब से पाचन तंत्र भी ठीक हो जाता हैं।
गाय के पेशाब (गौ-मूत्र) के फायदे विस्तार से जाने
- गौ-मूत्र के इस्तेमाल से प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होती हैं और बीमारियों से लड़ने में सहायक होता हैं
- गाय के पेशाब के अंदर एंटीकैंसर गुण होते हैं जो की कैंसर जैसी बीमारी के प्रभाव को कम करता हैं और अभी रिसर्च नहीं हुयी हैं की कैंसर को ये ठीक करता हैं
- इसका इस्तेमाल घाव भरने के लिए भी किया जा सकता हैं
- अगर आपके दाँत में दर्द होता हैं तो गाय के पेशाब से कुल्ला करने पर आपको आराम मिलेगा
- गाय के पेशाब को ताजा उबालकर थोड़ा नमक डाल कर इसका इस्तेमाल करने से कब्ज और पेट की समस्या दूर होती हैं
- 2 चम्मच गोमूत्र आधा चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस लगाकर सेवन करने से मोटापे को कम किया जा सकता हैं
- दो चम्मच गोमूत्र का सेवन सुबह शाम करने से दिल से जुड़ी बीमारियों के प्रभाव को कम किया जा सकता हैं
- मधुमेह के रोगियों के लिए भी गौ-मूत्र उपयोगी हैं
- गाय के पेशाब और सुपारी को गोबर को बराबर मात्रा के अंदर मिलाकर अच्छे से छान लेना चाहिए और उसके बाद सुबह शौच जाने के बाद इसका रोजाना सेवन करने से गले में राहत मिलती हें
- कालिबछिया के मूत्र को गर्म करें उसके बाद कांच की शीशी के अंदर उसको भरकर रखलें और रोज मुँह धोने से फायदा होता हैं
- नीम गिलोय क्वाथ के साथ गोमूत्र मिलाकर सुबह सेवन करने से चर्म रोग से फर्क पड़ता हैं
- थोड़ी अजवाइन और गोमूत्र दोनों को मिलकर पीने से इसके इस्तेमाल से आपके पेट के कीड़े दूर हो जाते हैं
- गाय के पेशाब से खांसी जुकाम मे फायदा होता हैं
- गौ-मूत्र के सेवन से बावासीर के उपचार किया जा सकता हैं
- गोमूत्र जैविक खाद के इस्तेमाल किया ज्यादा हैं
- गाय का पेशाब से जोड़ों का दर्द दूर हो जाता है और सोंठ के साथ गाय का पेशाब पीने से भी राहत मिलती है।
गोमूत्र से जुड़ी कुछ सावधानियां
आप गोमूत्र का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही ले अगर आप बिना किसी डॉक्टर की सलाह के लेते हैं तो आपको नुकसान हो सकता हैं बिना सलाह के गोमूत्र को न ले
निष्कर्ष
हमने आपको इस लेख में गाय के पेशाब के फायदे के बारे में बताया हैं और आप गौ-मूत्र का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले , नहीं तो न ले अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करना न भूले और सवाल जवाब के लिए कमैंट्स करे

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी