दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कीवी फ्रूट खाने का तरीका और कीवी फ्रूट के फायदे, इसका नाम अक्सर आपने सुना होगा लेकिन काफी सारे लोग इसका नाम भी नहीं जानते होंगे अगर नाम पता होगा तो किसी ने इसको खाया नहीं होगा किसी किसी ने इसको खाया भी होगा और इसका नाम भी जानते होंगे।
कीवी फ्रूट खाने का तरीका | कीवी कैसे खाना चाहिए
सबसे पहले तो जब भी कीवी फ्रूट या फिर किसी भी फल को आप लेकर आते हो तो सबसे पहले उसको अच्छे से धो ले जो भी उसमे कीटाणु या धुल मिट्टी होती हैं तो वो साफ़ हो जाए उसके बाद ही उसको काटे।
- जैसे आप सभी फल खाते हैं ठीक उसी तरह इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं
- जूस बनाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं
- आप इसको सलाद के तौर पर भी खा सकते हैं
कीवी फल कब खाना चाहिए | कीवी फल खाने का समय
रात को सोने से एक घंटा पहले भी आप कीवी का इस्तेमाल कर सकते हैं
कीवी फ्रूट के फायदे
- हृदय के लिए ये काफी अच्छा होता हैं
- पाचन और कब्ज के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
- वजन को संतुलित रखने के लिए भी आप इसको खा सकते हैं
- डायबिटीज के लिए भी ये काफी ज्यादा अच्छा हैं
- इम्यूनिटी को भी सही करता हैं
- ब्लड प्रेशर के लिए भी ये अच्छा माना जाता हैं
- गर्भावस्था में भी इसको ले सकते हैं फायदा होगा
- कैंसर से भी इससे काफी रहत मिलती हैं
- आंखों के लिए की इसको अच्छा माना गया हैं
- त्वचा और बालों के लिए भी ये फायदा करता हैं
- डेंगू जैसी बीमारी से लड़ने में सहायक हैं
FAQ’s
Q:कीवी कितनी मात्रा में खाना चाहिए?
Ans: रोजाना एक से दो कीवी का सेवन कर सकते हैं
Q: सबसे ताकतवर फल कौन सा है?
Ans: कीवी को दुनिया का सबसे ताकतवर फल कहते हैं
Q: New Zealand ka rashtriya fal?
Ans: कीवी
Q: कीवी फल का दूसरा नाम क्या है?
Ans: चीनी फल भी बोलते हैं
Q: कीवी फल किस देश का है?
Ans: न्यूजीलैंड
Q: kiwi meaning in telugu?
Ans: కివి
Q: kiwi meaning in hindi?
Ans: कीवी
Q: kiwi fruit meaning in english?
Ans: a fruit with brown skin that is green inside with black seeds
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको बताया कीवी फल के बारे में और इसका फायदे के बारे में उम्मीद हैं आपको ये जानकारी अच्छी लगी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी