लक्ष्मी कमल का पौधा कैसे लगाएं | कमल का पौधा कैसे लगाये

इस आर्टिकल में आज हम बताएँगे लक्ष्मी कमल का पौधा कैसे लगाएं और इसके क्या क्या फायदे होते हैं, आपके देखा होगा लोग कई तरह के पौधे लगाते हैं जिससे उनको कुछ फायदा होता हैं वातावरण को अच्छा करने के लिए या और आपको मानसिक तनाव से भी छुटकारा दिलाता हैं पौधे से कई तरह के फायदे होते हैं आप ऐसा समझ लो जब भी आप किसी पार्क में सुबह टहलने जाते हैं तो आप मन को कितना अच्छा लगता हैं और जिससे आपको मानसिक और सारीरिक तौर पर फायदा होता है। लेकिन हम आपको लक्ष्मी कमल के पौधे के के बारे में बताने जा रहे हैं

लक्ष्मी कमल के आपको पता ही होगा माँ लक्ष्मी के लिए काफी अच्छे होते हैं , ये 2 पौधे होते हैं जिनको लगाने से भगवान पसन्न रहते हैं , इनको लगाने से आपको पैसे की कमी नहीं होगी क्यूंकि ये पौधे माँ लक्ष्मी के प्रिय हैं।

कमल का पौधे के बारे में | Lotus flower

आपको पता हैं माँ लक्ष्मी कमल के फूल पर बैठी हुयी होती हैं शास्त्रो के अनुसार इसको कोई रहस्य हैं और माँ लक्ष्मी को कमल का फूल इसलिए पसंद हैं ये कीचड़ मे खिलता और कीचड़ में रहकर भी अपनी सुंदरता और सुगन्ध को अपने ऊपर हावी नहीं होने देता है और लोग बुराई के रास्ते में रहकर भी बुरा नही करते है उसी पर माँ लक्ष्मी अपनी कृपा बनाई रहती है।

मनी प्लांट के बारे में | Money plant

Money plant के बारे में सब जानते हैं सब आजकल आपको मनी प्लांट का पौधा कई लोगो के घरो में देखने को मिलेगा और ऑफिस के अंदर भी ये पौधा देखने को मिलता हैं। कहा जाता है Money plant में माँ लक्ष्मी का वास होता हैं जब भी मनी प्लांट का पौधा लगाए दक्षिण दिशा में लगाए दक्षिण दिशा भगवान गणेश जी की दिशा मानी जाती हैं। इसको आप अपने घर में लगाते हैं तो सुख शांति और माँ लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती हैं

कमल का पौधा कैसे लगाये | How to Plant Lotus Plant

कमल के बीज से मखाना बनाया जाता है, आप सभी को पता हैं एक काफी पौष्टिक खाद्य पदार्थ है। मखाने के अंदर में प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, में पाए जाते हैं। जल या कट जाने पर कमल का फूल काफी उपयोगी हैं इसके रस से आपको काफी ज्यादा फायदा होता हैं

कमल के पौधे के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • एक पारदर्शी ग्लास
  • दो गमले
  • कमल के बीज
  • चिकनी काली मिट्टी
  • एक गमले में चिकनी काली मिट्टी को भर दे
  • और अंकुरित बीजों को गमले के अंदर लगा दे
  • इसके बाद,6×8 के एक अन्य गमले में पानी भरें और बीज लगे गमले को रख दीजिये
  • वैसे कमल का पौधा हफ्ते में तैयार होकर इसमें छह-सात महीने लगते हैं फूल आने में

इन बातों का रखे ध्यान

  • पानी को हर हर 15 दिन में बदलते रहे
  • सड़ी हुयी पत्तियाँ को हटा दे
  • चिकनी काली मिट्टी का ही इस्तेमाल करे कमल को लगाने के लिए
  • धूप लगने दे
  • गमले को ऊँचा और गहरा न करे
  • हल्दी या नीम ऑयल स्प्रे करते रहे पौधे के लिए काफी अच्छा होगा

मनी प्लांट कैसे लगाये | How to plant Money Plant

  • पॉटिंग मिक्स तैयार कर ले और मिट्टी में खाद मिला सकते हैं।
  • गमले में निचे छेद भी कर सकते हैं
  • कटिंग कर ले
  • कटिंग को मिट्टी में लगाएं
  • और पानी कम दे उतना दे जिससे मिट्टी हो सके
  • 20 दिनों पौधे बनने लगेंगे और जड़ें भी नीचे आने लगेगी

किन बातों का रखे ध्यान

  • नियमित पानी देते रहे
  • सूखी पत्ती दिखे तो काट दे
  • खाद भी देते रहे बीच में

निष्कर्ष

आज हमने इस लेख में बताया कैसे आप लक्ष्मी कमल का पौधा लगाए और कमल मनी प्लांट के पौधे कैसे लगाए और किन किन बातों का ध्यान रखे , हमारा आर्टिकल आप को पसंद आया तो शेयर करना न भूले और हमने सवाल भी पूछ सकते हैं

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi