इस लेख में हम आपको जानकरी देंगे Bank Manager Kaise Bane और इसके बारे में डिटेल्स से जानेंगे | इस पोस्ट की मदद से आप इसकी तैयारी कर सकते हैं अगर आपका बैंकिंग में interest है तो इसको पढ़के आपको Bank Manager की जानकारी मिल जायेगी।
Bank Manager नौकरी की एक अलग ही बात होती हैं, हर कोई बैंक में जॉब करना चाहता हैं लेकिन इसको हर कोई नहीं कर पाता जितनी ये आसान लगती है उतनी है नहीं इसमें काफी मेहनत करनी पढ़ती हैं।
अच्छा वेतन देने वाली नौकरी ही नहीं बल्कि ये एक अच्छा वेतन के साथ-साथ इज्ज़तदार नौकरी भी हैं, हर साल लगभग 7 लाख लोग आवेदन करते हैं इसकी लोकप्रियता देखते हुए इस आर्टिकल में Bank Manager पद की सभी जानकारियां अंकित की गई है
इसमें हम इस पॉइंट की जानकारी लेंगे
- Bank Manager Ki Salary
- Bank Manager Exam
- Bank Manager Job Description
- Bank Manager Qualifications
Bank Manager Exam
सबसे पहले आपको प्राइवेट बैंक या गवर्नमेंट बैंक मे से चुनाव करना होगा, क्यूंकि यह दोनों अलग-अलग प्रक्रिया का पालन करती हैं
- सरकारी बैंक मेसीधा बैंक मैनेजर बनने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है| इसके लिए आपको पहले पहले आपको बैंक PO की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी , जिससे आप Probationary officer बनेंगे| फिर आपको लगभग 3 से 5 वर्ष के लिए Assistant मैनेजर के तौर पर काम करना होगा | उसके बाद आपकी प्रोन्नति करके आपको बैंक मैनेजर के पद नियुक्त किया जा सकता है|
सरकारी बैंक मे दो सबसे प्रसिद्ध परीक्षाएँ :-
- SBI PO जो की सिर्फ SBI अपने लिए करवाता हैं
- IBPS PO जो सभी सरकारी बैंकों के लिए होता है|
- प्राइवेट बैंक मे bank manager बनने के लिए उमीदवार को सबसे पहले PO Program join करना होता हैं| उसके बाद ही आप बैंक मैनेजर बनने के योग्य होंगे|
बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्यताएं | Bank Manager Qualifications
- बैंक PO का exam देने के लिए आपको graduate होना आवश्यक है|
- 10+2 commerce वालेछात्रों कोप्राथमिकता दी जाती है| हालाँकि सभी
विषय के छात्र इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हैं। - आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष होना आवश्यक है
- Computer के बुनियादी ज्ञान केसाथ – साथ tally एंव accounting का ज्ञान होना आवश्यक है|
Bank Manager Ki Salary | बैंक मैनेजर सैलरी
- बैंक मैनेजर की औसत वेतन 40,000 से 80,000 रूपए प्रति माह है|
- यह औसत वेतन का अंतर अलग- अलग बैंकों पर निर्भर करता है
- इसके साथ-साथ बैंक मैनेजर को कई allowances भी मिलते हैं जैसे–
✓ Dearness allowance
✓ Special allowance
✓ Medical aid
✓ House rent allowance
✓ New pension scheme
✓ City compensate allowance
Bank Manager Job Description | बैंक मैनेजर का काम
बैंक मैनेजर किसी भी भी शाखा का सबसे बडा और सबसे जिम्मेदार पद होता है|
- बैंक मैनेजर बैंक के सभी कर्मचारियों पर नजर रखता है और उनका मार्गदर्शन करता हैं
- बैंक मैनेजर ग्राहको को बैंक की नई रणनीतियों के बारे में बताता हैं और उन्हें convince करता हैं
- एक बैंक मैनेजर की जिम्मेदारी होती हैं की वो सुबह से शाम तक के हर लेनदेन का ध्यान रखे
निष्कर्ष
इस पोस्ट में मदद से आपको समझ आ गया होगा की Bank Manager Kaise Bane और इसके बारे में हमने जो भी जानकारी आपको दी हैं हमें उम्मीद हैं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी
1 thought on “Bank Manager Kaise Bane”