इस लेख मने हम आपको बताने जा रहे हैं कैलकुलेटर से परसेंटेज कैसे निकाले, आप सभी ने परसेंटेज न सीखा ही होगा स्कूल में , स्कूल लाइफ इसका इस्तेमाल एग्जाम में करते हैं लेकिन रियल लाइफ में परसेंटेज का इस्तेमाल ज्यादा होता हैं वही हम आज आपको बताएँगे।
विषय - सूची
परसेंटेज कैसे निकाले
अगर आप अकाउंट के स्टूडेंट हैं तो आप इसका इस्तेमाल आप रोज ही करते होंगे या फिर आप एक Businessman में तो परसेंटेज ज्यादा काम होता ही होगा , आज हर किसी को इसको निकालने नहीं आता हैं। आप इसको कैलकुलेटर की मदद से आसानी से निकल सकते है
परसेंटेज निकालने का आसान तरीका देखिये स्टेप
Example : –
Method 1
मान लो आपको २0 ,000 का परसेंटेज निकालना हैं ,
२0 ,000 का आपको 18% निकालते हैं
सबसे पहले आपको कैलकुलेटर पर २0 ,000 टाइप करे और उसके बाद % sign पर क्लिक करे फिर 18 टाइप करे उसको बाद = पर क्लिक करे आपका परसेंटेज आ जाएगा 3600
Method 2
20000 टाइप करने के बाद X 18 टाइप कर और फिर 100 से भाग दे दे
20000 X18 ÷ 100 = 3600
इस तरह से आप कैलकुलेटर से परसेंटेज निकाल सकते हैं
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको बताया परसेंटेज निकालने के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं हम आपको लिए ऐसे ही पोस्ट करते रहेंगे

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी