इस लेख में हम आपको चैपबुक के बारे में जानकारी देंगे अगर आपको जानना है पूरी पोस्ट को पढ़िए
चैपबुक क्या है | चैपबुक से क्या आशय है?
चैपबुक एक छोटी किताब होती हैं जिसमे कहानियाँ , गाथागीत, कविताएँ, धार्मिक शामिल हैं इसमें शायद कवर नहीं होता है और इसको फेरी पुस्तिका भी कहते है और इस छोटी किताब को पुराने टाइम पहले ठेले पर बेचा करते थे।
ये किताब सोलहवीं शताब्दी में ज्यादा लोकप्रिय थी और आज भी इसको आप खरीद सकते हैं, और आज के टाइम में कविता चैपबुक माध्यम का सबसे स्थायी रूप साबित हुई है और इसमें परियों और भूतो की कहानी होती है और इस चैपबुक का साइज 8.5 इंच x 11 इंच तक होती थी , और इस तरह के साहित्य के लिए शब्द की पुस्तक 19वीं सदी में गढ़ी गई थी। इसी फ्रांसीसी और जर्मन शब्द क्रमशः बिब्लियोथेक ब्लू और वोल्क्सबच हैं।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको चैपबुक के बारे में बताया है हमें उम्मीद है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और ज्यादा जानकारी के लिए हमें कमैंट्स करे

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी