इस लेख में हम आपको Google Business Profile (GMB) पर पोस्ट कैसे करते है इसके बारे में जानकारी देंगे, अगर आपको जानना है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए
चलो जानते है Google My Business Par Post Kaise Kare कुछ आसान स्टेप के साथ, निचे कुछ स्टेप दिए है उनको फॉलो करे
- अगर आपका Google Business Profile का अकाउंट बना है तो सबसे पहले आप अपनी ईमेल id ओपन करे उसके बाद कार्नर पर आपको अपनी मेल id का आइकॉन या फिर फोटो show हो रही होगी जो आपने लगायी होगी।
- उसके बाद उसी के साथ में आपको 9 dot दिख रहे होंगे उस पर क्लिक करे आपके निचे business profile manager का आइकॉन आ रहा होगा। उस पर क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह से आपको दिख रहा होगा , आप edit product पर क्लिक करे.

- क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस टाइप से open हो जाएगा जिसमे आपको अपनी प्रोडक्ट्स या सर्विस की डिटेल्स डालनी होगी जैसे।, product name , categories ,price , products description , page या service का url , और एक image डालनी होगी , उसके बाद आप publish पर क्लिक कर सकते हैं , उसके थोड़ी देर बाद ही आपकी पोस्ट live हो jaayegi.

इस तरह से आप अपनी Google Business Profile पर पोस्ट कर सकते हैं इसको आपको daily या फिर एक दिन छोड़कर publish करे तो आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाने में कुछ हेल्प होंगी।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको GMB के बारे में बताया है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी होगी तो आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी