दोस्तों इस लेख में हम आपको incognito mode kya hai इसके बारे में जानकारी देंगे अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते है तो आप इसके बारे में जानते होंगे अगर नहीं जानते तो हम आपको बताना जा रहे है।
Incognito Mode Kya Hai | What is Incognito Mode
incognito mode सभी ब्राउज़र में feature होता है जिसको सब प्राइवेट मोड या private window भी कहते है। इसका इतेमाल privately browsing के लिए लिया जाता है अगर आप कुछ भी सर्च करेंगे तो आपके ब्राउज़र में हिस्ट्री सेव नहीं होगी।
विषय - सूची
Incognito Window कैसे ओपन करे | How to Open incognito Window
- सबसे पहले आप गूगल क्रोम को ओपन करे
- फिर आपको ऊपर कार्नर पर 3 डॉट दिखाई देगी उसपर क्लिक करे
- उसके बाद आपको उसमे new incognito window दिख जाएगा उस पर क्लिक करते ही वो ओपन हो जाएगा।
- उसके बाद आसानी से incognito window को इस्तेमाल कर सकते हैं
incognito window को ओपन करने के लिए आप Ctrl + Shift + n का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
Incognito Meaning in Hindi
incognito का मतलब हिंदी में गुप्त, भेस बदले हुए, गुप्त रूप होता है।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको incognito mode के बारे में जानकारी दी है, हमें उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी