इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है कटहल के पेड़ को अंग्रेजी में क्या कहते हैं और कटहल क्या होता है अगर आपको जानना है तो इसको पूरा पढ़िए
आपने सभी ने कटहल को बाजार या फिर मंडी में तो देखा ही होगा ये एक तरह की सब्जी होती है जिसको सा पसंद करते हैं और खाने में काफी ज्यादा टेस्टी भी बनती है
कटहल का पेड़ होता है जहाँ से इसको लाया जाता है
जानिये हम कटहल के पेड़ को अंग्रेजी में क्या कहते हैं
कटहल को अंग्रेजी Jackfruit कहते हैं
कटहल के पेड़ को अंग्रेजी में Jackfruit tree कहते हैं
कटहल के बारे में जानकारी | About Jackfruit in Hindi
कटहल देखने में बड़ी और मोटी होती हैं , इसके अंदर गुठली होती है जिसके चारों ओर मोटे मोटे रेशों की कथरियों में गूदेदार कोए रहते हैं, और इसकी छाल से बड़ा लसीला दूध निकलता है ये काफी ज्यादा कठोर होती हैं इसलिए इसको काटना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए जहाँ से आप इसको लेते हो वो ही आपको काटके देता हैं कई लोग इसको खाना पसंद भी करते हैं और कई लोग इसको पसंद नहीं करते हैं।
kathal khane ke fayde in hindi | Jackfruit Eating Benefits
- वजन घटाने में सहायक होती हैं
- आंखों के लिए फायदेमंद मानी जाती हैं
- खून की कमी को दूर करता हैं
- कैंसर का खतरा कम करता हैं
- पाचन क्रिया सही रहती हैं
- डायबिटीज में फायदा देता हैं
- इम्यूनिटी को करता है बूस्ट
- हार्ट के लिए अच्छा होता हैं
निष्कर्ष
पोस्ट की मदद से आपने जाना कटहल के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें कॉमेंट्स भी कर सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी