आप सभी को पता है कौन बनेगा करोड़पति (KBC ) का 14वां सीजन इस साल 2022 में आयोजित किया जा रहा हैं , इसके रजिस्ट्रेशन इसके 9 अप्रैल 2022 से चालू हो रहे हैं और अमिताभ बच्चन जी हर रात 9 बजे सवाल पूछेंगे जिसका जवाब आप अगले दिन रात 9 बजे से पहले दे सकते हैं
केबीसी में रजिस्ट्रेशन कैसे करें | KBC Registration for 2022
अगर आप KBC Season 14 में जाना चाहते हैं हम आपको इस पोस्ट में आपको बताएँगे KBC Registration Process in Hindi और केबीसी सीजन 14 में कैसे जाए
देखिये केबीसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें आसान तरीके से
KBC Registration को आप ऑनलाइन प्रक्रिया से कर सकते हैं और इसको आप Sonyliv App की मदद से भी कर सकते हैं और आप SMS की मदद से भी आवेदन कर सकते हैं
- सबसे पहले आप google play store पर जाए वहां से Sonyliv App को डाउनलोड करे और उस पर अकाउंट बनाये
- अकाउंट बनाने के बाद आप KBC Registration के banner पर क्लिक करे
- फिर उसके बाद आप भाषा सेलेक्ट करे हिंदी या फिर इंग्लिश
- फिर Registration के ऑप्शन आएगा उस पर जाए
- उसके बाद आप वहां पर अपना नंबर डाले जिस पर OTP verification हो सके और KBC की टीम आपको संपर्क करे
- फिर आगे जेंडर (लिंग) को सेलेक्ट करे
- फिर आगे अपनी आयु वर्ग को चुने।
- आप भारत के जिस क्षेत्र में रहते हैं उस स्थान को सेलेट करे
- अगर आपने ग्रेजुएशन की हैं तो हाँ या ना पर जाए
- फिर अपना व्यवसाय सेलेक्ट करे
- फिर आपके सामने सवाल दिखाई देगा सही ऑप्शन सेलेक्ट करे और दर्ज करें
- रजिस्टर होने के बाद धन्यवाद’ का मैसेज आएगा इसका मतलब रजिस्ट्रेशन हो चूका हैं
अब आपको रोज 9:00 बजे रात को सवाल का जवाब देना होगा
KBC 2022, 09 अप्रैल से शुरू जाएंगे आपको 24 घंटे का समय मिलेगा सवाल का जवाब देने के लिए उसके बाद कुछ चुनिंदा लोगों को केबीसी की तरह से कॉल किया जाएगा।
मैसेज के KBC 2022 का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
KBC Registration का SMS Number 509093 है
Airtel, BSNL, IDEA, Jio & Vodafone के यूजर
KBC{space}आपका जवाब (A,B,C or D){space}उम्र{space}लिंग(पुरुष के लिए M, महिला के लिए F और अन्य के लिए O) लिखकर इसे 509093 पर भेज दें।
KBC 2022 मैसेज कैसे भेजे
उदाहरण : –
अगर सवाल का जवाब A हैं और आपकी उम्र २१ हैं और आप लड़के हैं
तो आप इस तरह से KBC A 21 M मैसेज को टाइप करे और 509093 भेज दे
कौन बनेगा करोड़पति (KBC 2022) में कैसें जाए?
इसके लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद अगर आप शोर्टलिस्ट हुए तो आपको स्क्रीनिंग, ऑडिशन और इंटरव्यू जैसी प्रकिया गुजरना होता हैं
स्टेप1 9 अप्रैल से आपको 9 बजे जो सवाल पूछे जाएंगे इसका सही जवाब देना होगा इसको आप SMS या Sony LIV के मदद से मर सकते हैं
स्टेप2: आपके जवाबों का चयन करने के लिए इन्हें जांचा जाएगा उसके बाद कुछ लोगो को चुना जाएगा
स्टेप3: फिर उनको आगे की प्रक्रिया के लिए कॉल किया जाएगा
स्टेप4 फिर उनको ज्ञान परीक्षण के आधार पर ऑनलाइन ऑडिशन देना होगा
स्टेप5: फिर अंत में वीडियो कॉल की मदद से इन्टरव्यू किया जाएगा
स्टेप6 इन्टरव्यू क्लियर होने के बाद KBC 2022 में आप जाएंगे और हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन जी के साथ KBC खेलने के मौका मिलेगा
केबीसी 14 (2022) में अगर आप जाना चाहते हैं तो कुछ जरूरी बातों के ध्यान रखे
- आपकी उम्र 18 या फिर उससे ज्यादा हो
- भारत नागरिक हो
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई फीस नहीं लगती हैं
- केबीसी में क्वालिफिकेशन की भी आवश्यकता नहीं होती
- कोई अन्य व्यक्ति की ओर से भाग नहीं ले सकता है।
Q: केबीसी के लिए कौन रजिस्टर कर सकता है?
Ans: व्यक्ति 18 वर्ष या उससे अधिक और वो भारत का नागरिक हो
Q: केबीसी 2022 का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?
Ans: 09 अप्रैल 2022 से
Q: KBC की शुरुआत कब हुयी थी
Ans: साल 2000 में हुई थी।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको KBC Registration 2022 के बारे में बताया हैं अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी