इस लेख में हम आपको मंगलवार को तेल खरीदना चाहिए या नहीं इसके बारे में जानकारी देंगे अगर आपको जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए
हम सभी जानते है हिन्दू धर्म में दिनों को बहुत महत्व दिया जाता है किस दिन क्या करना है किस दिन क्या नहीं करना है इस बात का सब ध्यान रखते है। बोला जाता है हर दिन ग्रह को समर्पित होता है और उस दिन किसी देवता की पूजा की जाती है और ऐसा भी होता है किसी विशेष दिन कोई काम दिया जाता है और वो उसी दिन किया जाता है दूसरे दिन नहीं किया जाता है।
आप सभी जानते है मंगलवार जिस दिन हनुमान जी का दिन होता है, ये दिन बाकी दिनों के तुलना में श्रेष्ठ माना जाता है कई काम करने के लिए इस दिन को वर्जित माना जाता है।
मंगलवार को तेल खरीदना चाहिए या नहीं जानिये
वैसे आप मंगलवार को तेल खरीद सकते है, माना जाता है शास्त्रों के अनुसार शनिवार को तेल नहीं खरीदना चाहिए, क्यूंकि शनिवार को शनिदेव जी का दिन होता है उस दिन आप को तेल नहीं खरीदना चाइये बोला जाता है इस दिन शनिदेव नाराज हो जाते है और जो काम शनिवार को नहीं करना चाइये उस दिन करने से शायद शनि का प्रकोप उन पर आ सकता है। जिन दिन किसी देवी देवता जा दिन न हो उस दिन आप जो काम आपको करने है वो कर सकते है
इस लेख में हमने आपको मंगलवार को तेल खरीदना चाहिए या नहीं इसके बारे में जानकारी दी है हमें उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं ताकि इसी तरह की पोस्ट हम आपके लिए करते रहे

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी