दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे मदर्स डे कब मनाया जाता है और मदर डे कब है मदर्स डे क्यों मनाया जाता है इन सब की जानकारी आज हम आपको देंगे, आप सभी जानते हैंमदर्स डे मई के महीने में दूसरे रविवार को मनाया जाता हैं
मदर्स डे कब मनाया जाता है | मदर डे कब है
मदर्स डे पूरे देश में अलग दिन मनाया जाता हैं लेकिन कुछ देशो में इसको मई के महीने में दूसरे रविवार को मनाया जाता हैं जैसे 8 मई 2022 को इस बार मनाया जा रहा है
मां के बारे में जितना कहे उतना कम हैं , चाहे वो किसी जानवर , पक्षी , या फिर इंसान की माँ हो सबके जीवन में माँ की एक ही भूमिका होती हैं , अपनी माँ अपने बच्चो से जितना प्यार करती हैं उसको आप महसूस कर सकते हैं बता नहीं सकते हैं। हर एक इंसान के जीवन में माँ का अहम रोल होता हैं जिसको की पूरा नहीं कर सकते हैं माँ सिर्फ माँ होती हैं उसकी कमी कोई पूरा नहीं कर सकता हैं। माँ हर मुश्किलों से अपने बच्चो को बचाती हैं। ये दिन अपनी मां को धन्यवाद कहने और उन्हें सम्मान देने के का एक महत्वपूर्ण दिन है
Mothers Day की शुरुआत कैसें हुई | मदर्स डे क्यों मनाया जाता है
इसकी शुरुआत एक महिला ऐना जारविस ने की थी और अपनी मां से बहुत प्यार करती थी उसकी माँ 20 सालों से एक चर्च में संडे स्कूल टीचर के रूप में कार्यरत थी। उन्होंने अपनी मां की मृत्यु के 2 साल बाद ही Mother’s Day मनाने का अभियान चलाया और जल्द ही उन्हें इसमें सफलता भी मिली है और अमेरिका में इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया और अब तक मनाया जाता हैं इसी तरह से Mothers Day की शुरुआत हुई
कैसे मनाया जाता है मदर्स डे
आजकल सभी लोग सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके या फिर स्टेटस के जरिये सभी को बधाई देते हैं , आप इस दिन ग्रीटिंग कार्ड या फिर फूल या फिर अन्य गिफ्ट देकर उनका सम्मान कर सकते हैं
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने आपको मदर्स डे बारे में जानकरी दी हैं आप इस को शेयर भी कर सकते हैं ताकि हर कोई इस जानकारी को ले सके और माँ का सम्मान करे।

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी