आज हम इस आर्टिकल में कुछ फुल फॉर्म के बारे में बात करेंगे जो कंप्यूटर से रिलेटेड हैं जिनका आप डेली इस्तेमाल करते हैं।
माउस एक इनपुट डिवाइस होता हैं और इसको pointing device भी कहते हैं , इसमे इस्तेमाल pc या laptop को interact करने के लिए किया जाता हैं। माउस के इस्तेमाल से pc को या लैपटॉप को चलाना काफी आसान हो जाता हैं। लैपटॉप में हर कोई mouse का इस्तेमाल नहीं करता हैं।
माउस फुल फॉर्म हिंदी
माउस का फुल फॉर्म –
M – Manually
O – Operated
U – User
S – Selection
E – Equipment
कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी में | Computer Full Form in Hindi
कंप्यूटर का इस्तेमाल आज हर कोई करता हैं हर ऑफिस में इसका इस्तेमाल किया जाता हैं। कंप्यूटर को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी कहा जाता हैं। कंप्यूटर में कई सारे काम होते हैं जैसे डॉक्यूमेंट टाइप करना गेम खेलना ईमेल भेजना वेब ब्राउज़र करना और भी कई सारे काम हम कंप्यूटर से कर सकते हैं।
कंप्यूटर का फुल फॉर्म –
C- Common
O – Operating
M – Machine
P – Purposely
U – used for
Technological
and
E – Educational
R – research
सीपीयू का फुल फॉर्म | Cpu Full Form in Hindi
सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग भी कहते हैं , इसके बिना कंप्यूटर बेकार हैं सबकुछ
सीपीयू इसमें ही होता हैं। कम्प्यूटर के सभी काम सीपीयू ही करता हैं।
सीपीयू का फुल फॉर्म:-
C – सेंट्रल
P – प्रोसेसिंग
U – यूनिट
यूपीएस का फुल फॉर्म | Ups Full Form in Hindi
यूपीएस एक काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता हैं आपके डेस्कटॉप के लिए , अगर आप डेस्कटॉप पर काम कर रहे हैं अचानक ने power cut हो जाये या फिर आपकी लाइट बार बार जाती हैं टॉप आपको यूपीएस की जरुररत पड़ती हैं नहीं तो आपकी pc की विन्डौ या किसी और के ख़राब होने के ज्यादा chance होते हैं।UPS के अंदर एक बैटरी होती है जो कंप्यूटर को 20 से 40 मिनट तक Power देती है इतने टाइम में आप अपने pc को shut down कर सकते हैं और अपनी फाइल को सेव भी कर सकते हैं
यूपीएस का फुल फॉर्म:-
U – अनइंटरप्टिबल
P – पावर
S – सप्लाई
U – Uninterruptible
P – power
S – supply
एलसीडी फुल फॉर्म | Lcd Full Form in Hindi
Lcd आजकल tv और desktop में भी आ गयी है, इससे पहले इनका इस्तेमाल नहीं किया जाता हैं, Lcd देखने में काफी ज्यादा पतली होती हैं आजकल सभी lcd वाले moniter का इस्तेमाल करते हैं। मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है, जो स्क्रीन पर सूचना को टेक्स्ट या इमेज के रूप में दिखाता है।
एलसीडी फुल फॉर्म
L – लिक्विड
C – क्रिस्टल
D – डिस्पले
L – Liquid
C – Crystal
D – Display
VGA cable full form in hindi
VGA की सहायता से मॉनिटर और (CPU) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इस केबल की वजह से ही आपका moniter चलता ये भी काफी ज्यादा important होता हैं आपके कंप्यूटर के लिए.
VGA Cable का फुल फॉर्म
V – Video
G – Graphic
A – Array
निष्कर्ष
इस लेख में हमने कुछ फॉर्म और उनके बारे में जानकरी दी हैं , हमें उम्मीद हैं आपको जानकरी अच्छी लगी होगी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमने कमैंट्स भी कर सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी