इस लेख में हम आपको आधार कार्ड कैसे चेक करें पर्ची से? इसके बारे में जानकारी देंगे अब आप भी अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं बिना किसी की मदद से तो पढ़िए इस पोस्ट को आसान शब्दों में
विषय - सूची
आधार कार्ड कैसे चेक करें पर्ची से? | Check Aadhaar Online
आप सब भी आधार कार्ड को बनवाने जाते है या फिर किसी और का बनते हुए देखा होगा तो कैफ़े वाला या फिर जो भी आपका आधार कार्ड बनाता है वो आपको लास्ट में एक पर्ची देता है जिसको स्लिप बोलते है उसमें आपकी डिटेल्स होती है जैसे Enrollment No. आपका नाम और आपके फादर का नाम , एड्रेस , आपकी जन्म तिथि , फिंगर प्रिंट आदि।
आधार कार्ड कैसे चेक करते है पर्ची (slip ) की मदद से
- सबसे पहले आप आधार कार्ड की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/en/) पर जाए
- उसके बाद आपको वेबसाइट में इस पर लिंक पर जाए – https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar फिर आपको Check Enrolment & Update Status वाला ऑप्शन दिख जाएगा उस पर जाए
- उसके बाद आप Enrollment No. डाले (जो आपकी पर्ची पर लिखा है ) और उसके बाद capcha क्लियर करे फिर submit button पर क्लिक करे
- फिर आपको अपने आधार का स्टेटस दिखाई दे जाएगा प्रोसेस या फिर कम्पलीट हो चूका होगा आपका पता चल जाएगा।
- अगर आपके स्टेटस में processing आ रहा होगा तो आपको कुछ दिनों तक और वेट करना होगा अगर आप बन चूका होगा तो आप उसको आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आपको अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो आपने आधार कार्ड बनवाते टाइम जो नंबर दिया होगा, डाउनलोड करते टाइम उस पर एक कोड आएगा उसी की मदद से आपका आधार कार्ड डाउनलोड होगा।
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने आपको पर्ची से आधार कार्ड को कैसे चेक करे इसकी जानकारी दी है हमें उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी।

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी