इस लेख में हम आपको PDF Editor Free Online के बारे में बतायंगे जिससे आप किसी भी PDF फाइल को आसानी से ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं। ये एक ऑनलाइन फ्री वेबसाइट है जहाँ से आप PDF को एडिट कर सकते हैं।
What is PDF | What is PDF in Hindi
PDF एक फॉर्मेट होता है इसको आप आसानी से Mobile, computer, pen drive, आदि में रख सकते हैं और PDF फ़ॉर्मेट को आसानी से प्रिंट भी कर सकते हैं आप अपनी इम्पोरेन्ट फाइल को पीडीऍफ़ के फॉर्मेट में रख सकते हैं हम PDF फ़ॉर्मेट में इसलिए रखते हैं ताकि इसमें कोई changes न करे इसको आप लॉक भी कर सकते जैसे password आदि लगाना।
PDF Editor Online
अक्सर आपने देखा होगा की जब भी आपके पास कोई पीडीऍफ़ होती है तो आप उसमे कोई चेंज नहीं कर पाते हैं। अगर आप उसको चेंज करते है तो किसी वेबसाइट से तो फिर आपको अकाउंट बनाना पढता हे या फिर किसी और फाइल में उसको बदलना पढता हैं उसके बाद आप उसके PDF में चेंज कर सकते हैं इसमें थोड़ा टाइम लगता हैं।
हम आपको एक ऐसी वेबसाइट का नाम बतायंगे जहाँ से आप आसानी PDF फाइल को एडिट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको गूगल पर जाना होगा उस पर PDF Editor Online को सर्च करना होगा उसके बाद आपको कई वेबसाइट दिखाई आपको आपको www.sejda.com पर जाना है वहां से आप आसानी से PDF को एडिट कर सकते हैं।
- वेबसाइट ओपन करने के बाद edit a PDF Document पर क्लिक करे
- उसके बाद PDF को Upload करे फिर आप आसानी से Edit कर सकते हैं।
PDF File के फायदें
- इसको आप एक जगह से दूसरी जहाँ आसानी से ले जा सकते हैं
- पीडीऍफ़ फाइल को आप password से protect भी कर सकते हैं
- इस फाइल का आसानी से प्रिंट निकलवा सकते हैं
- आप इसको कंप्यूटर या मोबाइल के अंदर ओपन कर सकते हैं।
PDF Full Form
Portable Document Format
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको बताया की PDF File को कैसे एडिट करे उम्मीद हैं आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी इसी तरह की और पोस्ट के लिए आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं।

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी