इस लेख में हम आपको बताएँगे के, सिलबट्टे को इंग्लिश में क्या कहते हैं और इसके बारे में जानकारी देंगे चलो देखते हैं इसका क्या मतलब होता हैं
आपने देखा होगा की सिलबट्टे ज्यादातर आपको गांव में देखने में मिलते हैं शहर में भी इसका इस्तेमाल होता हैं लेकिन गांव के लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल चटनी बनाने के लिए किया जाता हैं या और भी किसी भी चीज को पीसने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता हैं।
वैसे कई साड़ी ऐसी चीज है जिनका इंग्लिश में मतलब हर किसी को नहीं पता हैं और उन चीजों का इस्तेमाल हम रोज करते हैं।
Silbatte Ko English Mein Kya Kahate Hain
सिलबट्टे को इंग्लिश में हम grinding stone कहते हैं।
इसके नाम से भी आप पता लगा सकते हैं grinding का मतलब पिसाई होता हैं और stone का मतलब पत्थर। और सिलबट्टे में सिल का मतलब एक बड़ा पत्थर या चट्टान और बट्टे का मतलब एक छोटा पत्थर जिससे आप किसी भी चीज को पीसते हैं चट्टान यानि सिल पर रखकर तो हुआ न सिलबट्टा।
निष्कर्ष
आज हमने आपको सिलबट्टे के बारे में जानकारी दी हैं और ज्यादा जानकरी के लिए आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं।
अन्य पढ़े:-

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी