Water tds Kitna Hona Chahiye

इस लेख में हम आपको water tds kitna hona chahiye, इसके बारे में जानकारी देंगे। आप सभी जानते हैं पानी का tds कब चेक किया जाता हैं और कितना होना चाइये वो हम आपको बता देंगे।

tds की फुल फॉर्म क्या होती हैं | full form of tds in water

( टोटल डिसॉल्व्ड सॉलिड्स ) Total Dissolved Solids

आप सभी जानते हैं पानी में आसानी से हर चीज घुल जाती हैं , और इसमें में कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, सोडियम, क्लोराइड और सल्फेट आदि जैसे अकार्बनिक पदार्थ होते हैं और इसमें कार्बनिक पदार्थ भी कम मात्रा में होते हैं।

पानी में खनिजों की एक निश्चित मात्रा स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं। और पानी की शुद्धता की जांचने के लिए tds का पता लगाते हैं। जिससे की पता चल जाता हैं पानी पिने के लिए शुद्ध है या नहीं। water tds न तो ज्यादा होना चाइये न तो कम होना चाइये इसकी एक मात्रा होती हैं उसके बीच में ही रहना चाइये।

वाटर टीडीएस (Total Dissolved Solids) कितना होना चाहिए | Best Tds for Drinking Water

WHO अनुसार 100 से 150 टीडीएस वाले पानी को पीने के लिए ठीक बताया जाता हैं। वैसे 300 से कम टीडीएस लेवल वाला पानी स्वाद में सबसे अच्छा होता है और 900 टीडीएस से ऊपर वाला पानी स्वाद में खराब होता है। और पानी में कुछ ऐसे मिनरल्स भी होते हैं जो हमरे शरीर के लिए जरुरी हैं। इसलिए tds को अच्छे से चेक करवाए जितना होना चाइये उतना ही रखे तभी आप उस पानी को पी सकते हैं।

आपने अक्सर देखा होगा की ज्यादातर लोग जैसा नल या टूटी से पानी आता हैं उसका डायरेक्ट इस्तेमाल करते हैं यानी उसको पीते हैं हर कोई अपने घर में water purifier नहीं लगवा सकता हैं क्यूंकि वो थोड़ा महंगा होता हैं।

पानी से भी कई बीमारिया होती हैं जो हमें पता नहीं चलता हैं इसलिए हो सके तो water purifier लगवाए नहीं तो आप अगर नहीं लगवा सकते हैं तो पानी को उबालकर उसको ठंडा होने दे उसके बाद आप उसको पी सकते हैं फिर वो पानी पिने योग्य हो जाता हैं।

निष्कर्ष

हमने आपको वाटर tds की जानकारी दी हैं , tds कितना होना चाइये और इसकी फुल फॉर्म भी हमें उम्मीद हैं आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। हम आपके लिए इसी तरह की पोस्ट करते रहेंगे

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi