आज हम बात करने जा रहे हैं पुस्तक दिवस के बारे में जिसको वर्ल्ड बुक डे कहते हैं , 23 अप्रैल को दुनियाभर में वर्ल्ड बुक डे के रूप में मनाया जाता है. पुस्तक एक ऐसी चीज हैं जिसका साथ हमें कभी भी नहीं छोड़ना चाइये क्यूंकि ये हमें कभी भी
धोखा नहीं देती हैं। हमें पुस्तक दिवस मनाया चाइये दुसरो को पुस्तक से और ज्यादा लगाव हो और वो इनको अपनी जीवन का एक अहम हिस्सा बना सके।
विश्व पुस्तक दिवस की शुरुआत कब हुई
23 अप्रैल 1995 को पहली बार ‘पुस्तक दिवस’ मनाया गया था।
विश्व पुस्तक दिवस का महत्व
100 से भी अधिक देशों में विश्व पुस्तक मनाया जाता है, इससे विश्व भर में शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता अभियान और पुस्तकों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाया जाता है।
विश्व पुस्तक दिवस क्यों मनाया जाता हैं
23 अप्रैल को 1616 में Cervantes, Shakespeare, और Inca Garcilaso de la Vega की मृत्यु हो गई थी। इसलिए इस दिन को महान साहित्यकारों को श्रद्धांजलि देने के लिए विश्व पुस्तक दिवस (World Book and Copyright Day) के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया इसलिए पुस्तक दिवस मनाया गया
यूनेस्को ने 23 अप्रैल 1995 को की थी वर्ल्ड बुक डे मनाने की शुरुआत
विश्व पुस्तक दिवस कब से मनाया जा रहा है ?
Ans – 1995 से मनाया जा रहा है।
विश्व पुस्तक दिवस की शुरुआत कब और कहां से हुई
Ans – विश्व पुस्तक दिवस की शुरुआत 23 अप्रैल सन् 1995 में यूनेस्को के द्वारा हुई थी।
World book day और विश्व कॉपीराइट डे कब है ?
Ans – World book day और विश्व कॉपीराइट डे 23 अप्रैल को है।
विश्व पुस्तक दिवस कब है?
Ans – 23 अप्रैल को होता हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी