दोस्तों आज मैं आपको एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए बताने जा रहा हु अक्सर आपने सुना होगा लोग कहते हैं की एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए ये आपको झूट या फिर सच भी लगता हु लेकिन हम आपको बता देते हैं की आप पैसे कैसे कमा सकते हैं। एयरटेल थैंक्स अप्प्स पहले आपने सिर्फ रिचार्ज के लिए इस्तेमाल करा होगा आपको शायद ही पता होगा की इससे कई तरह से पैसे कमा सकते है लेकिन आप आसानी से एयरटेल थैंक्स अप्प्स से पैसे कमा सकते हैं
विषय - सूची
3 तरीको से आप एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कमा सकते हैं
सबसे पहले आप एयरटेल थैंक्स अप्प्स को डाउनलोड कर ले अपने मोबाइल मे इस अप्प्स को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, एयरटेल थैंक्स के जरिये ही आप एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कमा सकते हैं।
पहला तरीका एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कमाने का (airtel Superhero)
- सबसे पहले आप airtel thanks app को ओपन करे
- उसके बाद आपको स्क्रीन पर manage account दिखाई देगा ठीक उसके निचे आपको स्लाइड का ऑप्शन दिखाई उसमे आप को
- Earn 4 % पर क्लिक करना है एक आइकॉन बना होगा।
- फिर आपको आगे airtel superhero ऊपर की साइड आपको निचे reacharge for others पर जाना हैं
- उसके बाद आपको रिचार्ज का ऑप्शन दिखाई देगा आप अपना मोबाइल नंबर डालोगे उस के बाद आपको उसी के निचे डिस्काउंट दिखाई देगा आपको हर रिचार्ज पर कुछ कुछ डिस्काउंट दिखाई देगा आप वहां से भी earn कर सकते हैं।
दूसरा तरीका एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कमाने का (recharge)
- आप बैक करके recharge वाले ऑप्शन पर जाए
- फिर उसके निचे आपको flat cashback 40 % & 50 % का ऑप्शन दिखाई देगा वहां से भी रिचार्ज करके आप एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कमा सकते हैं
तीसरा तरीका एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कमाने का (Refer and Earn)
- आप फिर से बैक करके my coupon ऑप्शन पर जाना हैं
- फिर आप वहां अपर redeemed वाले ऑप्शन पर जाकर रिचार्ज करके भी आप redeem कर सकते हैं
इन 3 तरीके से आप आसानी से एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं हैं जब भी आप अपना कोई भी रिचार्ज करते हैं तो एयरटेल थैंक्स apps से करे और पैसे कमाए
FAQ
Q: एयरटेल थैंक्स ऐप कस्टमर केयर नंबर
Ans: (022) 2499 3499
Q: एयरटेल कंपनी किसकी है
Ans: सुनील भारती मित्तल
Q: एयरटेल किस देश की कंपनी है
Ans: भारत की कंपनी है
निष्कर्ष
हमने आज आपको बताया कैसे आप Airtel Payment Bank से पैसे कमा सकते हैं कुछ आसान तरीको से अगर हमारी ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो आप शेयर कर सकते हैं और कुछ पूछने के लिए हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं हमें आपके सवाल का इन्तजार होगा

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी