बिहार का राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें | बिहार राशन कार्ड को कैसे अप्लाई करे

हेलो आज में आपको बतायूंगा बिहार का राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें , राशन कार्ड जैसी चीज आजकल सबके पास होनी चाइये इससे काफी ज्यादा फायदा होता हैं जैसे राशन लेने में और जब भी आप किसी भी सरकारी काम करते हैं या फिर कुछ डाक्यूमेंट्स बनवाते हैं तो कभी कभी आप को राशन कार्ड की जरुरत होती और कही तो राशन अनिवार्य होता हैं इसलिए जिसके पास राशन कार्ड हैं वो लाभ उठा सकता हैं।

राशन कार्ड को पहले आप ऑफलाइन अप्लाई करते थे और इस तरह ही बनवाते थे इसमें आपको काफी ज्यादा तकलीफ होती थी और कभी कबार तो जब आप राशन कार्ड के ऑफिस जाते थे वहां आप को कहा जाता था के कुछ डोकेमेन्ट्स मिसिंग हैं फिर आप परेशान होते हैं , यानि आपको भागदौड ज्यादा करनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं करना पड़ता हैं सब अब ऑनलाइन हो गया हैं इसलिए आप ऑनलाइन राशन कार्ड भर भी सकते हैं और राशन कार्ड को ऑनलाइन चेक भी कर सकते हैं के आपका राशन कार्ड बना है या नहीं।

बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें

स्टेप

  • सबसे पहले आप http://epds.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाए
  • फिर आपको लेफ्ट Sight में RCMS Report पर क्लिक करे
  • आगे आप जो भी आपका district हैं उसको सेलेक्ट करे फिर Show पर क्लिक करे
  • फिर आपके सामने Rural और Urban ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ से आप हैं कर दे गांव या सहर।
  • उसके निचे जो Number आ रहे हैं उस पर क्लिक करे फिर आपको Block दिखाई देंगे
  • जिस ब्लॉक में आपका गांव हैं सेलेक्ट करे फिर आपके सामने Panchayat का ऑप्शन आएगा Panchayat पर क्लिक करने के बाद आप को अपना
  • Village सेलेक्ट करने पड़ेगा
  • फिर आपको fps name दिखाई देगा जिसने भी राशन कार्ड अप्लाई करा हैं उसके नाम पर क्लिक करे आप
  • फिर आगे आपको ration card की जानकारी मिल जायेगी सभी की उसमे आप अपना चेक कर सकते हैं और उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं

इस तरह से आप बिहार का राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं आसानी से

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे चेक करें

बिहार राशन कार्ड में अपना नाम चेक करने के लिए आप ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं ये सबसे अच्छा तरीका हैं राशन कार्ड में अपना नाम चेक करने के लिए स्टेप फॉलो करने के बाद लास्ट में आप के सामने सभी के नाम की लिस्ट आएगी वहां पर आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं अगर राशन कार्ड में आपका नाम होगा तो आपका मिल जायेगा।

राशन कार्ड के क्या क्या लाभ होते हैं

  • इसको पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं
  • ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी को बनवाने के लिए आपको राशन कार्ड की जरुरत होती हैं इसलिए राशन कार्ड होना चाइये
  • राशन कार्ड से आप सस्ता अनाज ले सकते हैं
  • राशन कार्ड से बिजली कन्नेक्शन मिल जाता हैं

Bihar Ration Card के लिए दस्तावेज़ क्या क्या हैं

  • पत्र व्यवहार का पता
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • मोबाइल नंबर

बिहार राशन कार्ड को कैसे अप्लाई करे

  • सबसे पहले आप बिहार राशन कार्ड की वेबसाइट पर जाए यहां से आप आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं
  • आपको उसमे फिर जानकारी जानकारी भरनी पड़ेगी जैसे जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर आदि
  • फिर आपको अपने परिवार के मुखिया के पासपोर्ट आकार की तस्वीरों की आवश्यकता होगी जो एक राजपत्रित अधिकारी / विधायक / सांसद / नगर पार्षद, निवास के निर्दिष्ट प्रमाण (ओं), और पिछले राशन कार्ड के आत्मसमर्पण / विलोपन प्रमाणपत्र द्वारा सत्यापित करवाना होगा |
  • फिर आपको उसमे निवास का प्रमाण और पिछले राशन कार्ड (अगर आपके पास हैं ) का आत्मसमर्पण / विलोपन प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • यदि निवास का प्रमाण उपलब्ध नहीं है, तो सर्कल एफएसओ / एस.आई. / एम.ओ. स्पॉट इंक्वायरी आयोजित करता है और पड़ोस में 2 स्वतंत्र गवाहों के बयान दर्ज करना होता हैं
  • आगे आपको अपना आवेदन फॉर्म और सबिह दस्तावेज़ों को जमा करवाना होगा
  • और फिर राशन कार्ड की तैयारी के लिए निर्धारित मानक समय आमतौर पर 15 दिन है इस तरह से आप अप्लाई कर सकते हैं

FAQ’s

बिहार राशन कार्ड को कहां से अप्लाई करें?

http://epds.bihar.gov.in/

बिहार राशन कार्ड का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

1800-3456-194

EPDS की फुल फॉर्म क्या है?

Electronic Public Distribution System

ERCMS की फुल फॉर्म क्या है?

Existing Ration Card Management System

निष्कर्ष

इस लेख में अपने सीखा के बिहार का राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें और बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे चेक करें इसकी जानकारी हमने आपको आसान तरीके जिससे की आप इसको समझ सके और दुसरो को भी इसको जानकारी दे अगर आपको हमसे सवाल पूछने हैं तो आप हमें कमैंट्स कर सके हैं

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi