हेलो दोस्तों आज मैं आपको बतायूंगा बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करे आपने देखा होगा सभी को जो भी पैसे ट्रांसफर करता हैं उसको ATM की जरुरत पड़ती हैं जब भी आप किसी apps की सहायता से पैसे ट्रांसफर करते हैं तो ATM मांगता हैं उसमे अकाउंट बनाने के लिए आपको ATM की जरुरत होती हैं या फिर आप अगर net बैंकिंग भी करते हैं तो उसमे ATM की requirement होती हैं चलिए हम आपको बता देते हैं की आप कैसे एटीएम के बिना पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आप की ATM कार्ड की डिटेल्स अपने किसी भी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर अप्प मैं सेव कर लेते हैं तो आप फिर मनी ट्रांसफर कर सकते हैं और आप UPI , QR SCAN , नेट बैंकिंग द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
बिना ATM के पैसे Transfer करने का तरीका | पैसे ट्रांसफर करने का तरीका
आपके बैंक मै अकाउंट हैं और आपके पास ATM नहीं हैं तो आप इन तरीको से आप पैसे Transfer कर सकते हैं
- UPI द्वारा –
- Net Banking द्वारा
मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने का तरीका | बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर करे
लेकिन मैं आपको एक ऐसा तरीका बतायंगे जिसमे आप को एटीएम की जरुरत नहीं पड़ेगी और आप आसानी से एटीएम के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
आप किसी भी मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं चाहे वो एंड्रॉयड हो या फिर keypad वाला हो
स्टेप फॉलो करे
- सबसे पहले आप अपना फ़ोन का डायल पैड ओपन करे
- कोड डाले *99# फिर डायल करे
- उसके बाद थोड़ा wait करे मेनू जैसा खुल जायेगा आपके सामने
- उसके बाद आप वहां पर अपने बैंक का नाम डाले जिस मे आपका अकाउंट हैं या फिर ifsc कोड डाले मान लो मैंने pnb डाला
- फिर उसके बाद थोड़ा सर्च होकर मेनू खुल जाएगा वहां पर कई तरह के ऑप्शन आ रहे होंगे जैसे
- Account Balance
- Mini Statement
- Send Money Using MMID
- Send Money Using IFSC
- Show MMID
- Change M-PIN
- सबसे पहले आप अपनी mmid देखे क्या हैं उसमे देखने के लिए Show MMID के साथ नंबर आ रहा होगा उसको टाइप जैसे 5 आ रहा है यानी वो जिस नंबर पर हैं वो टाइप कर और सेंड कर दे फिर आपकी MMID दिखाई दे जाएगी
बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर करने के लिए देखिये आसान तरीका
- मोबाइल पर *99# टाइप करके डायल करे
- उसके बाद आपको 3 नंबर पर दिखाई देगा (3. Send Money Using MMID)
- आप 3 नंबर को टाइप करे सेंड कर दे
- फिर उसका मोबाइल नंबर डाले
- फिर उसका MMID पूछेगा अपने आप को पहले ही बता दिया हैं कैसे आप MMID को चेक कर सकते हैं आप उसका MMID डाले जिसको पैसे सेंड करने हैं
- फिर उसके बाद Amount का ऑप्शन आयेगा जितने आपको डालने हैं आप डाल के सेंड कर दे
- फिर ये आपका Change M-PIN मांगेगा डाल के आप पैसे सेंड कर सकते हैं
इस तरह से आप आसानी से बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
निष्कर्ष
आज हमने अपने लेख मैं बताया के बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करे हमें उम्मीद हैं आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी अच्छी लगी तो आप शेयर कर सकते हैं और आप हमें कमैंट्स भी करे

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी