इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे बिना बैटरी के मोबाइल कैसे चलाएं, आपने देखा होगा ज्यादातर सभी मोबाइल बैटरी से ही चलते हैं बैटरी के बिना मोबाइल कैसे चल सकता हैं लेकिन हम आपको बताएँगे कैसे चलता हैं ये एक आसान तरीका है जिसको आप भी घर पे कर सकते हैं।
आजकल सभी जानते हैं बैटरी लगाने से ही फ़ोन चलता हैं, मान लो कभी कबार आपके फ़ोन की बैटरी ख़राब हो जाती हैं तो उसको नयी लाते हैं या फिर आपको अपने फ़ोन को चेक करना होता हैं मोबाइल चल रहा है या नहीं तो उसके लिए भी आपको बैटरी की जरूरत होती हैं। या आपके लिए काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हो सकता हैं जब आपके पास कोई ख़राब एंड्राइड फ़ोन पड़ा हो और आप उसको चेक करना चाहते हैं के फ़ोन ख़राब है ये नहीं तो उसके लिए आप दुकान पर जाकर बैटरी लोगे तो आपके पैसे भी खर्च हो जायेंगे अगर आपका फ़ोन खराब हुआ तो , अगर सिर्फ आपको अपना फ़ोन चेक करना है के फ़ोन सही या खराब तो आप हमारे तरीके से बिना बैटरी के फ़ोन को चेक कर सकते हैं
बिना बैटरी के मोबाइल कैसे चालू करें | How to Run Mobile Without Battery
देखिये आसान तरीका बिना बैटरी के मोबाइल कैसे चलाया जाता हैं इसको फॉलो करे
- इसमें आपको सिर्फ एक चार्जर की जरुरत होती हैं आप कोई भी एक चार्जर को ले ले और अगर आपके पास पहले से चार्जर का एडाप्टर है तो आप data केबल को ले जहाँ से आप डाटा केबल को अपने फ़ोन में लगाते हैं तो वहां से उस को काट ले।
- उसके बाद आप तार को काट ले उसमे सिर्फ लाल और काले तार को छील ले और जो जहाँ पर आप बैटरी लगाते हैं मोबाइल में उसके जो पिन होते हैं उसमे इन तारो को लगाए और फिर टेप लगा ले जिससे की तार न निकले।
- आगे आप चार्ज को किस प्लग में लगाए यानी उसको बिजली दे।
- फिर आप अपने मोबाइल के power बटन को प्रेस करे जिस तरह से आप मोबाइल को स्टार्ट करते हो।
- फिर आपका मोबाइल चालू हो जाएगा आप इसको अपने किसी चालू मोबाइल पर कर सकते हैं उसकी बैटरी को निकाल कर इससे आप को ये पता होगा की आपका फ़ोन चालू है उससे आपको काफी आसानी से होगी
इस तरह से आप आसानी से बिना बैटरी के मोबाइल को चला के देख सकते हैं
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको बताया बिना बैटरी के मोबाइल कैसे चलाएं इसका एक आसान तरीका हैं जो हमने आपको बताया और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें कमेंट्स कर सकते हैं ताकि इस तरह की पोस्ट की जानकारी हम आपको देते रहे
अन्य पढ़े-

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी