आज हम इस पोस्ट में आपको कॉल डिटेल कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी देंगे के कैसे आप आसानी से कॉल डिटेल को निकाल सकते हैं जो की आपके लिए काफी इम्पोर्टनेट चीज हैं।
आप सभी को पता हैं आपके फ़ोन में जो कॉल डिटेल्स होती हैं वो आपके लिए काफी ज्यादा जरुरी होती हैं और अगर वो डिलीट हो जाए तो आपको थोड़ा मुश्किल होता हैं के किसका कॉल आया था और जो भी आपको जानकारी चाहिए वो नहीं मिल पाती हैं इसलिए कॉल डिटेल काफी ज्यादा मायने रखती हैं आपके लिए।
चलिए देखते हे कॉल डिटेल कैसे निकाले
अगर आपके पास प्रीपेड या पोस्टपेड सिम हैं तो आप आसानी से ये कर सकते हैं , इसमें आप जिओ , वोडाफ़ोन, एयरटेल या बीएसएनएल आदि की डिटेल्स निकल सकते हैं
Call Details App | कॉल डिटेल निकालने वाले एप्प
- Mubble App
- Vi App
- Airtel Thanks
- My Jio
इसके लिए आपको एंड्राइड फ़ोन की जरुरत होगी , और फिर आपको एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा फिर उसकी मदद से आप आसानी से कर सकते हैं।
अन्य पढ़े- Paytm Se Cibil Score Kaise Check Kare
स्टेप 1 . my jio एप्लीकेशन इनस्टॉल करे प्ले स्टोर से
स्टेप 2 . और जिस नंबर की कॉल डिटेल्स निकालनी हैं उसी नंबर से my jio app में लॉगिन करे
स्टेप 3. आगे जिओ एप्प में सर्च बार दिखाई देगा उस पर my statement को सर्च करे
स्टेप 4. फिर my statement पर क्लिक करने के बाद date को सेलेक्ट करे
स्टेप 5 . फिर आपको जिस भी date की statement चाइये उस क्लिक करे फिर view statement आप्शन दिखेगा वहां पर क्लिक करने के बाद आपको details दिख जायेगी
स्टेप 6 . अगर आपको मेल के जरिये statement चाइये तो आप Email Statement पर क्लिक कर सकते हैं
my jio app की मदद से आप 180 दिन तक की statement निकाल सकते हैं
और ऊपर जो App हैंउनकी मदद से भी आप आसानी से कॉल डिटेल निकाल सकते हैं।
अन्य पढ़े – Upi ID Ka Matlab
निष्कर्ष
हमें उम्मीद हैं आपको ये जानकारी अच्छी लगी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें कमैंट्स करके बता सकते हैं हमें आपके मैसेज का इंतज़ार रहेंगे।

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी