इस लेख में हम आपको बताएँगे facebook kaise chalu karte hain अगर आपको जानना है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए
facebook एक Social Media का बड़ा Platform हैं जिनको आज सभी यूजर इस्तेमाल कर रहे है, हर कोई फेसबुक चलता है चाहे वो छोटा हो या फिर बड़ा हो उम्र मायने नहीं रखती है। फेसबुक आज दुनिया का सबसे पुराना एवं पहला सोशल नेटवर्किंग साइट है
फेसबुक आज एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप अपने संबंधी मित्र या कोई भी व्यक्ति जो आपके फेसबुक अकाउंट के साथ जुड़ा है उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और और उनके साथ बाते और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट्स को फेसबुक पर sell भी कर सकते हैं
फेसबुक आ जाने के बाद से लोग आसानी से एक दूसरे के साथ चैट कर पाते हैं एक दूसरे के साथ अपने फिलिंग्स को शेयर कर पाते हैं
facebook chalu kaise kare | facebook account kaise banaye
फेसबुक चालू करना काफी ज्यादा आसान है आप फेसबुक को अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में चला सकते है
फेसबुक चलाने से पहले आपको फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाना होता है
- सबसे पहले आप https://www.facebook.com/ ववेबसाइट पर जाए
- उसके बाद आप create new account पर क्लिक करे
- उसके बाद आपको अपनी डिटेल्स भरनी है डिटेल्स में आपको अपना नंबर भी डालना है जिससे की आपका अकाउंट बन सके।
- अकाउंट बनाते टाइम आप जो password create उसको आप याद रखे बाद में आप जब अकाउंट login करेंगे जब वो काम आएगा
- अकाउंट बनते है आपका facebook ओपन हो जाएगा उसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर और भी अपनी डिटेल्स डाल सकते हैं
facebook kaise chalu karte hain
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://www.facebook.com/ वेबसाइट ओपन करे
- उसके बाद आप अपनी मेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर डाले और पासवर्ड भी डाले जो आपने बनाया था उसके बाद डिटेल्स डालने के बाद आप log in पर क्लिक करे आप फेसबुक में लॉगिन हो जाएंगे।
उसके बाद आप आसानी से facebook chala सकते हैं

मेरा नाम Jay Kumar है। मैं इस Blog का Founder हुँ हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी लोगो को हिंदी के माध्यम से जानकारी पहुँचाना हैं हमारी सभी पोस्ट सिंपल तरीके से दी गयी जो आपको आसानी से समझ आ जाएगी