Flipkart Axis Bank Credit Card Apply Eligibility

इस लेख में हम आपको flipkart axis bank credit card apply के बारे में जानकारी देंगे। ये वाला कार्ड flipkart की तरफ से होता हैं इसमें काफी बेनिफिट्स भी होते हैं तो आप इसको आसानी से बनवा सकते हैं और फायदा उठा सकते हैं

अन्य पढ़े- बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये

Flipkart Axis Bank Credit Card Apply

इस कार्ड को बनाने के लिए कुछ Credit Card Apply Eligibility होती हैं और कभी तो ऑफर चलता हैं तो आपके पास कॉल आता हैं बनवाने के लिए तो फिर आपके ज्यादा डॉक्युमनेट्स नहीं लगते हैं।

इसको आप डायरेक्ट flipkart की वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं वहां पर ads show हो जाएगी आपको flipkart axis कार्ड की और इसके अलावा और भी कार्ड शो हो रहे है होंगे।

इस कार्ड का एक सबसे बड़ा फायदा ये हैं की आपको 5% cashback हमेशा मिलेगा , जब भी आप flipkart से कुछ भी खरीदेंगे तो आपको डिस्काउंट दिया जाएगा

आपको उस उस क्लिक करना है उसके बाद आपको एक forum भरना होगा उसमे आपको अपनी डिटेल्स डालनी पड़ेगी। एक बार form भरने के सबमिट हो जाएगा आपकी request उनके पास चली जायेगी तो फिर वह से आपके पास कॉल आएगा आपको टाइम बता देंगे किस टाइम वो आपके घर विजिट करेंगे उसके बाद आपको उनको कुछ डाक्यूमेंट्स दिखाने पड़ेंगे जैसे, pan card , addhar card , etc. axis bank flipkart credit card benefits के बारे में आप यहां से जानकारी ले सकते हैं इसके काफी ज्यादा फायदे हैं तभी सब इसको पसंद करते हैं आप भी इस कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं

इसमें आपको ज्यादा डॉक्युमेंट्स की जरुरत नहीं होती हैं और आसानी से क्रेडिट कार्ड बन जाएगा। और बार आप का कार्ड बन जाएगा तो फिर कुछ टाइम बाद आपका cibil भी बन जाएगा

उसके बाद आपके पास कुछ ही दिनों में flipkart axis bank credit card delivered हो जाएगा।

उसके बाद कुछ टाइम बाद आपके पास उसका pin भी आ जायेगा आप उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं नहीं तो atm machine में जाकर आप अपना pin बना सकते हैं।

axis bank का अप्प डाउनलोड करके आसानी से मैनेज कर सकते हैं , उसमे जो भी आपकी ट्रांसटीओ होगी सब दिखाई देगी आप को कितना bill pay करना है सब आप एप्लीकेशन में देख सकते हैं आपके लिए आसान हो जाएगा।

अन्य पढ़े – Credit Card Se Account Me Paise Kaise Transfer Kare

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको flipkart axis bank credit card के बारे में जानकारी दी हैं और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं हम आपके मैसेज का जबाब देंगे

अन्य पढ़े-

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi