जीमेल अकाउंट लॉगिन कैसे करें | नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाये

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे जीमेल अकाउंट लॉगिन कैसे करें और नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाये, आप सभी को पता हैं जीमेल क्या होता हैं और इसका क्या इस्तेमाल होता हैं ये गूगल का हैं इसको सभी फ्री में use करते हैं इसकी मदद से आप एक दुसरो को मेल कर सकते हैं बिना किसी चार्ज के।

हम आप को बता दे जीमेल अकाउंट को लॉगिन करने के लिए आप को जीमेल अकाउंट बनाना पढता हैं बिना अकाउंट बनाये आप लॉगिन नहीं कर सकते हैं चलो पहले हम आपको बता देते हैं जीमेल अकाउंट बनाना।

नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाये | Create Gmail Account

  1. सबसे पहले आप गूगल पर जाए उस पर create gmail account सर्च करे
  2. उसके बाद आप 1st वाले लिंक को ओपन करे फिर आपको create account पर क्लिक करना हैं
  3. फिर आपको अकाउंट बनाने के लिए एक form आ जायेगा उसको आप fill करे , उसमे आप first name , last name , username , password को डाले और next पर क्लिक करे।
  4. उसको बाद आपको फ़ोन नंबर डालना पड़ेगा याद रहे वही नंबर डाले जो आपके पास हो क्यूंकि उस पर नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आता हैं जिसको आप डालोगे तभी आपका अकाउंट बनेगा।
  5. नंबर डालने के बाद आपके पास एक 6 digit का कोड आएगा उसको आप वहां पर डालकर वेरीफाई कर ले।
  6. उसके बाद आपको थोड़ी सी और जानकारी fill करनी पड़ेगी जैसे रिकवरी मेल id , डेट ऑफ़ बर्थ , आदि उसके बाद आप i agree पर क्लिक करे आपका अकाउंट बन जाएगा।

जीमेल अकाउंट लॉगिन कैसे करें | How to Login Gmail Account

  • सबसे पहले आप गूगल पर जाए sign in gmail account को टाइप करे
  • उसके आप पहले वाले लिंक को ओपन करे वहां पर जो भी आपने new जीमेल अकाउंट बनाया हैं उसको वहां पर डाले और जो आपने पासवर्ड बनाया था उसको डाले आपका जीमेल अकाउंट लॉगिन हो जाएगा।

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस लेख में आपको बताया कैसे आप जीमेल अकाउंट लॉगिन कैसे करें और नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाये उम्मीद है आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं

अन्य पढ़े-

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi