Google Email ID Kaise Banate Hain

आज हम इस लेख में आपको google email id kaise banate hain इसके बारे में जानकारी दूंगा, हम जानते हैं email id कितनी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होती हैं लेकिन हर कोई इसको नहीं बना पाता हैं।

अन्य पढ़े- बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये

Email ID Kaise Banaye Hindi Mai | कंप्यूटर में ईमेल आईडी कैसे बनाएं

कुछ स्टेप देखते हैं जिसको फॉलो करके आप आसानी से मेल ID बना सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप अपने गूगल पर जाए उसके बाद create email id को सर्च करे
  2. पहले वाले URLs को ओपन करे वहां पर आपको Create an account का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  3. फिर आपको डिटेल्स डालनी पड़ेगी जैसी , First Name , Last Name, Username, Password .
  4. सब डिटेल्स भरने के बाद next वाले बटन पर क्लिक करे
  5. उसके बाद आपको एक मोबाइल नंबर डालना होगा , जो आपके पास available हो उस पर एक otp आएगा उसके डाले।
  6. फिर आपको थोड़ी और जानकारी डालनी पड़ेगी उसके बाद आपकी email id बन जायेगी उसके बाद आप YES और लास्ट में I AGREE पर क्लिक करके कम्पलीट करे।

आप email id को इसी तरह से अपने मोबाइल पर भी बना सकते हैं बस आपके पास इंटरनेट होना चाइये तभी आप id को बना सकते हैं।

इस तरह से आप अपनी email id को बना सकते हैं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको email id बनाना सिखाया है जो की काफी ज्यादा जरुरी होती हैं हम जानकर अच्छा लगा आपको इस तरह की जानकारी अच्छी लग रही है और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें कमैंट्स भी कर सकते हैं

अन्य पढ़ेनेशनल इन्शुरन्स एजेंट अप्लाई ऑनलाइन

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi