Google Extension Kya Hai | How to Add Extension in Chrome

इस लेख में हम आपको बताएँगे के Google Extension क्या हैं और How to Add Extension in Chrome, इसको आप आसानी से Chrome Web Store से इनस्टॉल कर सकते हो, और एक Extension को कैसे आप ऐड कर सकते हो उसकी भी जानकारी देंगे।

Google Extension को वेब एप्लीकेशन कहते हैं , जो आपका गूगल क्रोम होता हैं उसके अंदर हम इसको इनस्टॉल करते हैं ये काफी ज्यादा काम की चीज हैं कई सारे छोटे टूल और Application होते हैं जिनको आप अपने Google क्रोम में ऐड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सब आप chrome web store के अंदर एक सर्च बार आता हैं उसके अंदर कोई भी Extension को सर्च करके अपने Google क्रोम में ऐड कर सकते हैं और फिर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

How to Add Extension in Chrome | Free VPN Extension for Chrome

देखिये आसान स्टेप Google Extension को ऐड करने का

  • सबसे पहले आप गूगल को ओपन करे
  • उसके बाद आपको ऊपर राइट पर थ्री डॉट दिखाई दे रही होगी उस पर क्लिक करे
  • फिर आपको आगे more tools दिखेगा उस पर माउस ले जाए फिर आपको उसमे Extensions दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  • जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे आपको ऊपर लेफ्ट sight में Extensions दिखाई देगा उसी के साथ आपको 3 लाइन दिखाई देगी उस पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपको नीचे open Chrome Web Store दिखेगा उस पर क्लिक करे
  • फिर आपको एक सर्च बार दिखाई देगा उसमे आप अपनी Extension को सर्च कर सकते हैं
  • मै आपको एक Extensions को ऐड करके बता देता हुँ
  • आप उसमे touch vpn को सर्च करे
  • फिर आपको राइट sight में vpn की Extensions दिखाई देगी
  • उस पर क्लिक करे , फिर आपको एक button में add to chrome दिखाई देगा उस पर क्लिक करे फिर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे add Extension or cancel, आप add Extension पर क्लिक के फिर वो आपके क्रोम में ऐड हो जायेगी जहाँ पर थ्री dot आ रही थी उसी लाइन में आगे आपको दिख जायेगी उस पर क्लिक करके आप उसको स्टार्ट कर सकते हो।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको बताया Google Extension क्या हैं और कैसे गूगल क्रोम में Extension ऐड कर सकते हैं उम्मीद हैं हमें आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगी तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं

अन्य पढ़े –

Leave a Comment

Shafali Verma Biography in Hindi Youtube Se Video Download Karne Wala Apps How to Create Google Adsense Account CA Course Detail After 12th in Hindi Bhagat Singh Biography in Hindi